सुकन्या समृद्धि योजना की महत्वपूर्ण बातें

03 July, 2025

Kumar Saket

देश भर में परिवार अपनी बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) की ओर तेजी से रुख कर रहे हैं. सरकार द्वारा समर्थित यह बचत योजना आकर्षक लाभ प्रदान करती है. यहा कुछ  महत्वपूर्ण बातें दी गई हैं  जिन्हें आपको जानना चाहिए.

सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या समृद्धि योजना खाते केवल 10 वर्ष से कम आयु की लड़कियों के माता-पिता या कानूनी अभिभावक ही खोल  सकते हैं. हर परिवार को अधिकतम दो खाते खोलने की अनुमति है. दूसरे बच्चे के जन्म के दौरान पैदा हुए जुड़वां बच्चों के लिए अपवाद है.

SSY खाता कौन खोल सकता है?

SSY खाता खोलने के लिए आपको SSY खाता खोलने का फॉर्म, लाभार्थी (आपकी  बेटी) का जन्म प्रमाण पत्र, अभिभावक या माता-पिता का पता प्रमाण और अभिभावक का पहचान प्रमाण पत्र चाहिए.

आवश्यक डॉक्यूमेंट

खाता खोलने का फॉर्म भरने और जरूरी दस्तावेज जमा करने के बाद आप 250 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक के शुरुआती योगदान के साथ इसे जमा कर सकते हैं.

250 से 1.5 लाख तक निवेश

खाता खोलने की तिथि से इसकी  मैच्योरिटी पिरियड 21 वर्ष है. या 18 साल के बाद जब लड़की की शादी होने लगे तो पैसा निकाला जा सकता है.

SSY मैच्योरिटी

मौजूदा ब्याज दर 8.2 फीसदी पर सालाना 1.5 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश करने पर, खाताधारक को मैच्योरिटी पर  71,82,119 रुपये  मिलेंगे.

SSY कैलकुलेटर

यदि आप सालाना आधार पर राशि जमा करने में विफल रहते हैं तो आपके खाते को डिफॉल्ट के रूप में चिह्नित किया जा सकता है. हालांकि, आप खाता खोलने से 15 साल तक, प्रत्येक छूटे हुए वर्ष के लिए 50 रुपये का जुर्माना देकर इसे फिर से चालू कर सकते हैं.

डिफॉल्ट अकाउंट