इन 7 RuPay क्रेडिट कार्ड पर नहीं लगती कोई सालाना फीस

23 June 2025

Pradyumn Thakur

हर ₹100 खर्च पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट, लाउंज एक्सेस और बीमा मिलता है.

PNB RuPay Select

हर ₹100 खर्च पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट, हर तिमाही 2 लाउंज विजिट और बीमा मिलता है.

यूनियन बैंक RuPay Select

हर ₹100 खर्च पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट, नए यूजर्स के लिए आसान और बीमा मिलता है.

कैनरा बैंक RuPay Select

हर ₹150 खर्च पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट, लाउंज एक्सेस और फिटनेस वालों के लिए बेस्ट है.

IDBI बैंक Euphoria RuPay Select

हर ₹100 खर्च पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट, कम खर्च वालों के लिए सुरक्षित और बीमा मिलता है.

इंडियन बैंक RuPay Platinum

हर ₹100 खर्च पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट, UPI सुविधा और लाउंज एक्सेस मिलता है.

फेडरल बैंक RuPay Signet

ये सभी कार्ड UPI ऐप्स जैसे BHIM और PhonePe के साथ काम करते हैं. रिवॉर्ड पॉइंट्स के नियम, एक्सपायरी और ब्याज दर को ध्यान से चेक करें.

रिवॉर्ड पॉइंट्स के नियम