ये 5 कंपनियां ला रही हैं शानदार नए स्कूटर, लॉन्च होते ही मचाएंगे धूम!

15 June 2025

Pradyumn Thakur

इस साल में कई कंपनियां नए स्कूटर लॉन्च करेंगी. इनमें इलेक्ट्रिक और पेट्रोल स्कूटर दोनों होंगे. होंडा, टीवीएस, बजाज, सुजुकी और हीरो नए मॉडल लाने की तैयारी में है.  

नए मॉडल लाने की तैयारी में हैं कंपनियां

बजाज का Chetak 2903 इलेक्ट्रिक स्कूटर जून में आएगा. इसमें 3.5 kWh बैटरी होगी, जो 153 किमी की रेंज देगी. Chetak की टॉप स्पीड 63 किमी प्रति घंटा होगी.

बजाज

टीवीएस Ntorq 150 में 150cc का पावरफुल इंजन आएगा. यह Aprilia, Hero और Yamaha स्कूटरों को टक्कर देगा.

टीवीएस

सुजुकी का e-Access इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द लॉन्च होगा. इसकी बैटरी 95 किमी की रेंज और 71 किमी प्रति घंटा स्पीड देगी.

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया

हीरो का Vida VX2 बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा. ऐसे में ये आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.

हीरो

होंडा Activa का नया वर्जन फेस्टिव सीजन में आएगा. Activa में नया डिजाइन, LED लाइट्स और डिजिटल डिस्प्ले मिलेगा. 

होंडा