16 June 2025
Pradyumn Thakur
आप अपने iPhone पर खास ऐप्स जैसे मैसेजिंग या फोटो गैलरी को लॉक या छुपा सकते हैं. इससे आप बिना डर के किसी को फोन दे सकते हैं.
iOS 18 में आप तय कर सकते हैं कि कौन से कॉन्टैक्ट्स ऐप्स के साथ शेयर करने हैं. बाकी कॉन्टैक्ट्स को आप आसानी से छुपा सकते हैं.
सफारी में प्राइवेट ब्राउजिंग टैब अब अपने आप लॉक हो जाते हैं. इन्हें खोलने के लिए FaceID, TouchID या पासकोड चाहिए.
इससे कोई आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री नहीं देख सकता भले ही फोन उनके पास हो.
कुछ लिंक्स में ट्रैकिंग कोड होते हैं जो आपकी ऑनलाइन गतिविधि पर नजर रखते हैं. सफारी, मैसेज या मेल में शेयर किए गए लिंक्स से ट्रैकर्स हटाए जाते हैं. इससे विज्ञापनदाता आपकी ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर नहीं रख सकते.
यह फीचर आपकी प्राइवेसी को तुरंत सुरक्षित करने में मदद करता है. आप लोगों या ऐप्स से अपने डेटा का एक्सेस फटाफट बंद कर सकते हैं.
जरूरत पड़ने पर मैसेज और फेसटाइम को सिर्फ अपने डिवाइस तक सीमित कर सकते हैं. आप चाहें तो तुरंत पासकोड बदलकर अपनी सुरक्षा और बढ़ा सकते हैं.