15 June 2025
Pradyumn Thakur
अपनी रकम को दोगुना करने का समय जानने के लिए 72 को सालाना रिटर्न से भाग दें. उदाहरण से समझे तो 8% रिटर्न पर पैसा 9 साल में दोगुना हो जाएगा.
अपनी उम्र को 100 से घटाएं, इतना प्रतिशत शेयर में निवेश करें. उदाहरण से समझे तो 30 साल की उम्र में 70% शेयर और 30% डेट में निवेश करें.
आपकी मासिक आय का 40% से ज्यादा ईएमआई नहीं होनी चाहिए. 1 लाख की आय पर ईएमआई ₹40,000 से कम हो.
महंगाई से पैसे की कीमत आधी होने का समय जानने के लिए 70 को महंगाई दर से भाग दें. उदाहरण के लिए 7% महंगाई पर पैसा 10 साल में आधा हो जाएगा.
निवेश को चार गुना करने का समय जानने के लिए 144 को रिटर्न से भाग दें. उदाहरण के लिए 8% रिटर्न पर पैसा 18 साल में चार गुना हो जाएगा.
ये नियम इसलिए जरूरी हैं क्योंकि महंगाई कम हो रही है. मई 2025 में महंगाई 3% थी, जो 6 साल में सबसे कम है.