ये 5 पांच आसान नियम आपकी वित्तीय योजना को बनाएंगे आसान

15 June 2025

Pradyumn Thakur

अपनी रकम को दोगुना करने का समय जानने के लिए 72 को सालाना रिटर्न से भाग दें. उदाहरण से समझे तो 8% रिटर्न पर पैसा 9 साल में दोगुना हो जाएगा.  

72 का नियम

अपनी उम्र को 100 से घटाएं, इतना प्रतिशत शेयर में निवेश करें. उदाहरण से समझे तो 30 साल की उम्र में 70% शेयर और 30% डेट में निवेश करें.

100 माइनस उम्र नियम

आपकी मासिक आय का 40% से ज्यादा ईएमआई नहीं होनी चाहिए. 1 लाख की आय पर ईएमआई ₹40,000 से कम हो.

40% EMI नियम

महंगाई से पैसे की कीमत आधी होने का समय जानने के लिए 70 को महंगाई दर से भाग दें. उदाहरण के लिए 7% महंगाई पर पैसा 10 साल में आधा हो जाएगा.

70का नियम

निवेश को चार गुना करने का समय जानने के लिए 144 को रिटर्न से भाग दें. उदाहरण के लिए 8% रिटर्न पर पैसा 18 साल में चार गुना हो जाएगा.

144 का नियम

ये नियम इसलिए जरूरी हैं क्योंकि महंगाई कम हो रही है. मई 2025 में महंगाई 3% थी, जो 6 साल में सबसे कम है.  

महंगाई कम हो रही है