20 June 2025
Satish Vishwakarma
क्या आप जानते हैं कि समुद्र में कई ऐसे जीव होते हैं जिनके पास दिमाग ही नहीं होता. फिर भी वे आराम से जीते हैं, खाना खाते हैं और खुद को बचाते हैं. आइए जानते हैं ऐसे 8 अनोखे समुद्री जीवों के बारे में जो बिना दिमाग के भी कमाल कर रहे हैं.
सी अर्चिन नुकीले कांटों वाला समुद्री जीव है जो समुद्र की सतह पर चलता है. इसके पास दिमाग नहीं होता, लेकिन यह अपने शरीर में पानी के दबाव को बदलकर चल सकता है. यह समुद्र की चट्टानों पर चिपक कर शैवाल (algae) खाता है.
सी अर्चिन
सी कुकुंबर एक लंबा, कीड़े जैसा जीव है. इसके पास दिमाग नहीं होता, लेकिन यह अपने आसपास के पानी को फिल्टर कर खाना निकालता है. खतरे के समय यह 'होलोथ्यूरिन' नाम का ज़हरीला पदार्थ छोड़ सकता है जो इंसानों को अंधा तक कर सकता है.
सी कुकुंबर
जेलीफिश समुद्र की लहरों के साथ बहती है और अपने छोटे सेंस नर्व्स से काम करती है. इसके हाथों जैसे टेंटेकल्स में तेज़ डंक होता है, जिससे ये अपने शिकार को पकड़ती और बेहोश कर देती है. इनके पास दिमाग नहीं होता है.
जेलीफिश
कोरल को अक्सर पौधा समझ लिया जाता है, लेकिन ये असल में छोटे-छोटे जीवों का समूह होता है. इनके पास दिमाग नहीं होता, पर ये अपने टेंटेकल्स से छोटे जीवों को पकड़कर खा लेते हैं. कोरल समुद्र के इकोसिस्टम में बहुत जरूरी भूमिका निभाते हैं.
कोरल
स्टारफिश यानी समुद्री तारा के पास न तो दिमाग होता है और न ही आंखें, फिर भी यह रोशनी और अंधेरे में फर्क कर सकता है. इसकी बाहों के सिरों पर छोटे सेंसर होते हैं. अगर इसकी कोई भुजा कट जाए तो ये नई भुजा उगा सकता है.
स्टारफिश
क्लैम एक खोल में रहने वाला जीव है. इसके पास दिमाग नहीं होता लेकिन इसका खुद का नर्वस सिस्टम, दिल और गुर्दे होते हैं. यह अपना खोल खोल और बंद कर सकता है और समुद्र में पाए जाने वाले छोटे-छोटे कणों को खाना बना लेता है.
क्लैम
सी स्पंज के पास न दिमाग होता है, न अंग और न ही नसें. लेकिन ये पानी को छानकर अपना खाना निकालता है. वैज्ञानिकों ने पाया है कि अगर कोई चीज़ इसे परेशान करती है, तो ये 'छींक' कर उसे बाहर फेंक देता है. यानी ये बिना दिमाग के भी अपने आसपास को समझ सकता है.
सी स्पंज