24 August 2025
Vinayak Singh
पर्सनल लोन से जल्द छुटकारा पाना है? कुछ स्मार्ट स्ट्रैटेजी अपनाकर आप ब्याज का बोझ कम कर सकते हैं और बचत कर सकते हैं. जानिए कैसे?
लोन जल्दी चुकाने से आपका कुल ब्याज खर्च कम होता है, महीने का कैश फ्लो बेहतर होता है और financial stress से मुक्ति मिलती है.
जल्दी लोन चुकाने के फायदे
बोनस, कैशबैक या बचत का कोई भी अतिरिक्त पैसा सीधे लोन के प्रिंसिपल amount को चुकाने में लगा दें. थोड़ा-थोड़ा अतिरिक्त भुगतान भी टेन्योर बहुत कम कर देता है.
ज्यादा भुगतान करें
अगर आपकी आय बढ़ती है, तो EMI भी बढ़ा दें. ऑनलाइन EMI कैलकुलेटर से देखें कि थोड़ी सी बढ़ोतरी भी लोन की अवधि को कैसे कम करती है.
धीरे-धीरे अपनी EMI बढ़ाएं
एक भी EMI मिस होने पर पेनल्टी लगती है, लोन की अवधि बढ़ती है और CIBIL स्कोर खराब होता है. ऑटो-डेबिट या रिमाइंडर लगाकर EMI जरूर दें.
EMI स्किप या डिले करने से बचें
कई बैंक पूरा लोन एक साथ चुकाने की सुविधा देते हैं. पहले प्रीपेमेंट चार्जेज (अगर हैं) के बारे में जरूर पूछ लें.
प्रीपेमेंट चार्ज
सबसे ज्यादा ब्याज वाले लोन (जैसे क्रेडिट कार्ड या पर्सनल लोन) को सबसे पहले चुकाने पर फोकस करें. इससे आपकी कुल बचत maximize होगी.
पहले किस लोन को चुकाएं?