Credit Card यूजर्स के आधार पर भारत के TOP 5 बैंक?

10 July, 2025

Kumar Saket

भारत में क्रेडिट कार्ड यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है, और टॉप 5 बैंकों ने इस दौड़ में अपनी खास जगह बनाई है. HDFC, SBI, ICICI, Axis और Kotak Mahindra बैंक देश के सबसे ज्यादा सक्रिय क्रेडिट कार्ड धारकों को सेवाएं दे रहे हैं. आइए जानते हैं इनके यूजर्स की संख्या और लोकप्रियता की वजहें.

क्रेडिट कार्ड

HDFC भारत में सबसे अधिक सक्रिय क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ता रखने वाला बैंक. कुल 2,42,76,236 यूजर्स के साथ शीर्ष पर है. यह अपने प्रीमियम और रिवॉर्ड कार्ड्स के लिए प्रसिद्ध. साथ ही व्यापक एक्सेप्टेंस और आकर्षक कैशबैक ऑफर उपलब्ध कराता है.यात्रा, शॉपिंग और डाइनिंग में विशेष बेनिफिट्स मिलता है.

HDFC Bank

2,11,09,673 सक्रिय क्रेडिट कार्ड यूजर्स के साथ SBI दूसरे स्थान पर है. सरकारी बैंक होने के बावजूद यह निजी बैंकों से प्रतिस्पर्धा करता है. देशभर में व्यापक नेटवर्क और भरोसे के कारण लोकप्रिय. विभिन्न सेगमेंट के लिए विशेष कार्ड्स लॉन्च किया गया है. सरल प्रोसेस और कम वार्षिक शुल्क की वजह से भी पसंद किया जाता है.

SBI

ICICI Bank तीसरे नंबर पर, 1,82,68,429 एक्टिव यूजर्स के साथ है. जट फ्रेंडली कार्ड्स से लेकर प्रीमियम कार्ड्स तक की रेंज है.पार्टनर ब्रांड्स के साथ विशेष डील्स देता है. इसने तेजी से प्रोसेसिंग और यूजर-फ्रेंडली एप्लिकेशन भी वजह है लोकप्रियता हासिल की.

ICICI Bank

Axis Bank के पास 1,50,60,789 एक्टिव यूजर्स हैं. अपने को-ब्रांडेड कार्ड्स, ट्रैवल बेनिफिट्स, मूवी टिकट ऑफर और आकर्षक कैशबैक स्कीम्स के कारण यह ग्राहकों को तेजी से जोड़ रहा है और युवाओं में भी लोकप्रिय है.

Axis Bank

Kotak Mahindra Bank पांचवें स्थान पर है, जिसके पास 48,66,190 सक्रिय क्रेडिट कार्ड यूजर्स हैं. यह सीमित लेकिन टार्गेटेड कार्ड प्रोडक्ट्स, स्मार्ट EMI विकल्प और कम शुल्क के कारण खासकर युवा ग्राहकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.

Kotak Mahindra Bank