02 July, 2025
Kumar Saket
डांस मनोरंजन का साधन ही नहीं बल्कि तनाव को दूर करने, खुशियां बांटने का एक जरिया है. लोक नृत्यों की बात की जाए तो यह हमें जड़ों से जोड़े रखता है. दुनिया के हर कोने में एक अलग कला और अलग संस्कृति है. आइए दुनिया के टॉप लोक नृत्य के बारे में जानते हैं.
अमेरिका में पारंपरिक रूप से हूप डांस, ग्रास डांस और जिंगल डांस किए जाते हैं.
चीन में यांग्गे, लायन और ड्रैगन डांस को खास माना जाता है.
चीन
भारत में भरतनाट्यम, कथक, कुचिपुड़ी, ओडिसी, मणिपुरी और मोहिनी अट्टम प्रमुख पारंपरिक नृत्य है.
जापान में पारंपरिक नृत्य निहोन-बुयो को बड़े प्रेम से प्रस्तुत किया जाता है.
ब्राजील में सांबा, कैपोएरा, कारिंबो, लैम्बाडा, फोरो और जोंगो बेहद पसंद किया जाता है.
यूनाइटेड किंगडम में इंग्लिश कंट्री डांस, स्कॉटिश हाइलैंड डांस, वेल्श क्लॉगिंग और आयरिश स्टेप डांस फेमश है.
फ्रांस में गैवोट, कैन-कैन, ब्रान्ले, फरांडोल और टैम्बोरिन पारंपरिक नृत्य हैं.
जर्मनी में शू प्लैटलर और ज्वीफाचर नृत्य को स्थानीय पहचान के रूप में माना जाता है.