17 June 2025
VIVEK SINGH
यह मौजूदा लोन पर लिया गया अतिरिक्त लोन होता है, जो कम दस्तावेज़ों पर मिलता है. बैंक आपके पुराने लोन की EMI देखकर इसकी मंजूरी देता है.
बैंक आपके मौजूदा लोन के EMI पेमेंट रिकॉर्ड, क्रेडिट स्कोर और आय का मूल्यांकन करता है. तभी टॉप अप की मंजूरी मिलती है.
टॉप अप लोन कैसे मिलता है?
लगातार टॉप अप लेने से क्रेडिट मिक्स और सिबिल स्कोर खराब हो सकता है, जिससे भविष्य में लोन मिलना मुश्किल हो सकता है.
बार-बार टॉप अप लेने से क्या होता है?
अलग-अलग बैंक अलग नियम अपनाते हैं, लेकिन सामान्यतः 1-2 बार ही टॉप अप मिल पाता है. कुछ बैंक 3-4 बार भी देते हैं.
कितनी बार मिल सकता है टॉप अप लोन?
टॉप अप लोन की अवधि आपके मौजूदा लोन के बराबर होती है. इसका ब्याज दर फिक्स होता है और बैंक के अनुसार बदल सकता है.
क्या है इसका इंटरेस्ट और टेन्योर?
क्रेडिट मिक्स में सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड लोन का संतुलन देखा जाता है. सिर्फ अनसिक्योर्ड लोन लेने से स्कोर गिरता है.
क्या है क्रेडिट मिक्स?
टॉप अप लेने से पहले भविष्य की EMI क्षमता, क्रेडिट स्कोर और लोन की जरूरतों का अच्छे से मूल्यांकन करें, वरना फाइनेंशियल दबाव बढ़ सकता है.
क्या सावधानियां जरूरी हैं?