25 July, 2025
Pradyumn Thakur
IPO यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग, जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर पब्लिक को बेचती है.
कंपनी पहले से शेयर की कीमत तय करती है, जैसे 90 रुपये प्रति शेयर.
कंपनी एक प्राइस बैंड देती है, जैसे 250-265 रुपये, और बोली के आधार पर अंतिम कीमत तय होती है.
शेयर की न्यूनतम और अधिकतम कीमत का दायरा, जैसे 301-317 रुपये.
बुक-बिल्ट इश्यू में बोली के बाद वह कीमत जिस पर शेयर बिकते हैं, जैसे 420 रुपये.
अगर कंपनी 20,000 शेयर बेचना चाहती है और प्राइस बैंड 400-450 रुपये है. बोली में 420 रुपये पर 20,500 शेयरों की मांग आती है. तो 420 रुपये कट-ऑफ प्राइस होगी.