इन टर्म्स को समझने से IPO में निवेश करना हो जाता है आसान 

25 July, 2025

Pradyumn Thakur

IPO यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग, जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर पब्लिक को बेचती है.

IPO क्या है?

कंपनी पहले से शेयर की कीमत तय करती है, जैसे 90 रुपये प्रति शेयर.

फिक्स्ड प्राइस इश्यू  

कंपनी एक प्राइस बैंड देती है, जैसे 250-265 रुपये, और बोली के आधार पर अंतिम कीमत तय होती है.

बुक-बिल्ट इश्यू  

शेयर की न्यूनतम और अधिकतम कीमत का दायरा, जैसे 301-317 रुपये.

प्राइस बैंड  

बुक-बिल्ट इश्यू में बोली के बाद वह कीमत जिस पर शेयर बिकते हैं, जैसे 420 रुपये.

कट-ऑफ प्राइस

अगर कंपनी 20,000 शेयर बेचना चाहती है और प्राइस बैंड 400-450 रुपये है. बोली में 420 रुपये पर 20,500 शेयरों की मांग आती है. तो 420 रुपये कट-ऑफ प्राइस होगी.

उदाहरण से समझे