18 July, 2025
Pradyumn Thakur
क्रेडिट कार्ड EMI से बड़ी खरीदारी को छोटी मासिक किश्तों में बांटा जाता है. आप क्रेडिट कार्ड से खरीदारी कर सकते हैं और उसे EMI में बदल सकते हैं.
ब्याज दर 0% से 3.5% प्रति महीना हो सकती है. खरीदारी के बाद बैंक के ऐप या दुकान पर EMI का विकल्प चुनें.
ऐप में EMI की राशि, ब्याज और अवधि देखकर चुनें. EMI स्वीकार करने के बाद यह आपके क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट में दिखता है.
EMI से बड़ी खरीदारी को आसान मासिक भुगतान में बदला जा सकता है. कई बार 0% ब्याज पर 3 या 6 महीने की EMI मिलती है.
EMI के लिए कोई अलग लोन लेने की जरूरत नहीं पड़ती. मासिक EMI तय होने से बजट बनाना आसान हो जाता है.
प्रोसेसिंग फीस आमतौर पर 1% होती है. EMI समय से पहले बंद करने पर कुछ बैंकों में फीस लग सकती है.
EMI का भुगतान समय पर करें, नहीं तो पेनल्टी लग सकती है.