ये हैं भारत की सबसे सेफ एयरलाइंस, देखें भारत का कौन

16 June 2025

Satish Vishwakarma

अगर आप भी फ्लाइट में बैठते वक्त घबराते हैं या हाल की किसी विमान दुर्घटना ने आपके मन में डर बैठा दिया है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. दुनिया में कुछ ऐसी एयरलाइंस हैं जो सुरक्षा के मामले में बेहद भरोसेमंद मानी जाती हैं. आइए जानते हैं.

सुरक्षित एयरलाइंस

यह एयरलाइन अपने मॉडर्न बेड़े और मजबूत सेफ्टी प्रोटोकॉल्स के लिए जानी जाती है.

 Air New Zealand

हांगकांग की यह एयरलाइन अनुशासित ट्रेनिंग और कम हादसों की दर के लिए मशहूर है.

Cathay Pacific

दोहा आधारित यह कंपनी अत्याधुनिक विमान और नियमों के सख्त पालन के लिए जानी जाती है.

 Qatar Airways

यूएई की यह प्रमुख एयरलाइन दुनिया के सबसे एडवांस वाइडबॉडी बेड़ों में से एक को संचालित करती है.

Emirates

यह एयरलाइन लगातार अपने ऑपरेशंस को बेहतर बनाते हुए अच्छी सुरक्षा रिकॉर्ड बनाए हुए है.

Virgin Australia

अबू धाबी की यह एयरलाइन अगली पीढ़ी के विमानों और मजबूत सुरक्षा रेकॉर्ड के लिए पहचानी जाती है.

 Etihad Airways

जापान की यह एयरलाइन अपनी सटीक ऑपरेशनल प्रक्रियाओं और सुरक्षा फोकस के लिए मशहूर है.

 ANA (All Nippon Airways)

वहीं, साल 2025 में भारत की सबसे सुरक्षित एयरलाइंस में दो नाम शामिल हैं, पहला है एयर एशिया, जो टॉप 20 में शामिल है, जबकि दूसरा है इंडिगो, जो टॉप 30 की लिस्ट में है.

भारत का कौन?