मुकेश अंबानी के एंटीलिया के पास किसने बनवाई 43 मंजिला इमारत?

25 July, 2025

Pradyumn Thakur

मुंबई के ऑल्टमाउंट रोड पर मुकेश अंबानी का 15000 करोड़ का घर है. ये घर अपने लग्जरी के जाना जाता है.

मुकेश अंबानी

लेकिन क्या आप अंबानी के एंटीलिया के पास 43 मंजिला इमारत के बारे में जानते है. आखिर ये घर किसका है.

एंटीलिया

इस 43 मंजिला इमारत का नाम लोधा ऑल्टमाउंट है. यह इमारत मुकेश अंबानी के अंतिलिया से भी ऊंची है.

लोधा ऑल्टमाउंट

लोधा ऑल्टमाउंट को लोधा ग्रुप ने बनाया. यह इमारत इसलिए खास है क्योंकि हर मंजिल पर सिर्फ एक अपार्टमेंट है.  

लोधा ग्रुप

इसमें जिम, स्विमिंग पूल, प्राइवेट सिनेमा और बोर्डरूम जैसे शानदार सुख-सुविधाएं हैं.  

शानदार सुख-सुविधाएं

लॉबी में पिकासो की पेंटिंग भी है, जो इसे और खास बनाती है. लोधा ऑल्टमाउंट को जर्मन आर्किटेक्ट हादी तहरानी ने डिजाइन किया.  

पिकासो की पेंटिंग

लोधा ग्रुप ने साल 2012 में यह जमीन खरीदी थी. यहां के फ्लैट 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत में बिकते हैं.  

लोधा ग्रुप

एंटीलिया अंबानी परिवार का निजी घर है. लोधा ऑल्टमाउंट अमीर लोगों के लिए एक रिहायशी इमारत है.

रिहायशी इमारत