AC वाले कमरे में क्यों रखी जाती है पानी से भरी बाल्टी

15 June 2025

Satish Vishwakarma

अक्सर हमें कहा जाता है कि एसी वाले रूम में एक बाल्टी पानी रखना चाहिए, लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों. चलिए जानते हैं अगर हमने अपने एसी वाले रूम में एक बाल्टी में रखते हैं तो क्या होता है.

क्यों रखते है पानी?

पानी की बाल्टी कमरे की हवा में थोड़ी-थोड़ी नमी देती रहती है. इससे हवा सूखी नहीं होती. नमी बनी रहने से त्वचा और सांस लेने में राहत मिलती है.

 कमरे की नमी बनी रहती है

AC की ठंडी हवा कमरे से नमी खींच लेती है. इससे गला सूखने लगता है, त्वचा बेजान हो जाती है और नींद भी अच्छी नहीं आती है. 

ये होता है फायदा

AC की हवा त्वचा से नमी खींच लेती है. इससे त्वचा रूखी, बेजान और खिंची-खिंची लगने लगती है. पानी की बाल्टी कमरे में नमी बनाए रखती है, जिससे त्वचा मुलायम बनी रहती है. 

 त्वचा को नहीं होती ड्रायनेस

सूखी हवा से गला खराब हो सकता है, जिससे खांसी या सर्दी की शिकायत हो सकती है. हालांकि अगर कमरे में पानी की बाल्टी रखी हो, तो हवा में नमी बनी रहती है और ऐसी दिक्कतें नहीं होतीं है.

गले और सांस की परेशानी से राहत

अगर हवा में नमी न हो, तो नींद में रुकावट आती है. इससे बार-बार नींद टूटती है. लेकिन कमरे में पानी रखने से वातावरण थोड़ा नमीयुक्त होता है, जिससे नींद अच्छी आती है. 

 बेहतर नींद के लिए फायदेमंद

साथ ही अगर आपके कमरे में पौधे हैं, तो AC की सूखी हवा उनके लिए नुकसानदेह हो सकती है. पानी की बाल्टी कमरे में रखने से पौधों को भी जरूरी नमी मिलती है और वे लंबे समय तक हरे-भरे रहते हैं. 

 पौधों को भी मिलती है नमी

AC वाले कमरे में पानी की बाल्टी रखना कोई झंझट का काम नहीं है. लेकिन इसके फायदे बड़े हैं ताजगी भरी हवा, त्वचा की सुरक्षा, बेहतर नींद और सेहतमंद माहौल। अगली बार जब AC चलाएं, एक बाल्टी पानी जरूर रखें.

जरूर रखें