29/09/2025
Kumar Saket
बैंक में FD कराना आज भी कई लोगों के लिए सेविंग्स का पहला ऑप्शन बना हुआ है. इसकी एक वजह यह है कि जरूरत पड़ने पर इसमें से आसानी से पैसे निकाले जा सकते हैं. FD में भी 1 साल की FD एक पॉपुलर ऑप्शन है क्योंकि अक्सर लोग 5 या 10 साल के लॉन्ग टर्म पीरियड के लिए पैसे फंसाने की इच्छा नहीं रखते हैं.
3 करोड़ रुपये तक की रिटेल FD के मामले में ब्याज दर 7% सालाना है. सीनियर सिटीजन को 7.50% सालाना का ब्याज मिल रहा है.
Bandhan Bank
इसमें रिटेल FD पर 1 साल के पीरियड के लिए ब्याज 6.90% सालाना है. सीनियर सिटीजन के लिए यह 7.15% सालाना है.
DCB Bank
इसमें 3 करोड़ रुपये तक की रिटेल FD के मामले में 1 साल के पीरियड के लिए ब्याज 6.75 % सालाना है. सीनियर सिटीजन के लिए यह 7.25 % सालाना है.
IndusInd Bank
इस बैंक में रिटेल FD पर पर ब्याज दर 6.65% सालाना है. सीनियर सिटीजन के लिए यह 7.15 % सालाना है.
Yes Bank
3 करोड़ रुपये तक की रिटेल FD पर ब्याज 6.40% सालाना है. सीनियर सिटीजन को 6.90% सालाना का ब्याज दिया जा रहा है.
Union Bank of India और Central Bank of India
यहां रिटेल FD पर ब्याज 1 साल के पीरियड के लिए 6.25% सालाना है. सीनियर सिटीजन के लिए यह दर 6.75% सालाना है. PNB में सुपर सीनियर सिटीजन यानि कि 80 साल से ज्यादा के लोगों के लिए ब्याज 7.05% सालाना है.
SBI, PNB, HDFC Bank और ICICI Bank
3 करोड़ रुपये तक की रिटेल FD पर 6.10% सालाना के ब्याज की पेशकश की जा रही है. सीनियर सिटीजन के लिए रेट 6.60% सालाना है.
Indian Bank