एपीजे अब्दुल कलाम के कुछ प्रेरणादायक विचार

27  July 2025

Kumar Saket

भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइलमैन के नाम से मशहूर देश के महान वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम के अनमोल वचन आज भी हर स्टूडेंट और युवा वर्ग के लिए सीख हैं. 27 जुलाई, 2015 को IIM शिलांग में लेक्चर देते ही वक्त कार्डियक अरेस्ट के कारण इस महान विभूति का निधन हो गया. डॉ. कलाम लोगों के दिलों में आज भी जिंदा हैं.

ए पी जे अब्दुल कलाम के विचार

"सपने देखो, सपने देखो, सपने देखो. सपने विचारों में बदलते हैं और विचार कार्य में परिणत होते हैं."

1.

"हम सभी में समान प्रतिभा नहीं है. लेकिन, हम सभी के पास अपनी प्रतिभा विकसित करने का समान अवसर है."

2.

"सपना वो नहीं है जो आप सोते समय देखते हैं, ये वो है जो आपको सोने नहीं देता."

3.

"यदि आप सूरज की तरह चमकना चाहते हैं, तो पहले सूरज की तरह जलें."

4.

"मनुष्य को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है क्योंकि सफलता का आनंद लेने के लिए वे आवश्यक हैं."

5.

"सफलता की कहानियां मत पढ़ो, इससे आपको केवल एक संदेश मिलेगा. असफलता की कहानियां पढ़ो, इससे आपको सफलता प्राप्त करने के लिए कुछ विचार मिलेंगे."

6.

"आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत असफलता नामक बीमारी को मारने की सबसे अच्छी दवा है. यह आपको एक सफल व्यक्ति बनाएगी."

7.

"आपके और आपके लक्ष्य के बीच एकमात्र चीज वह कहानी है जो आप खुद को बार-बार सुनाते रहते हैं कि आप इसे क्यों हासिल नहीं कर सकते."

8.