17 July 2025
Satish Vishwakarma
अगर आप मोबाइल फोन में लगने वाले कर्व्ड डिस्प्ले को लेकर काफी कंफ्यूज हैं, तो चलिए जानते हैं यह क्या होता है तथा इसके क्या फायदे हैं. इसके अलावा ये भी जानते हैं कि जुलाई की टॉप कर्व्ड डिस्प्ले वाले फोन कौन-कौन से हैं.
कर्व्ड डिस्प्ले वाले फोन की स्क्रीन किनारों पर हल्की मुड़ी हुई होती है. इससे फोन दिखने में प्रीमियम लगता है और स्क्रीन का साइज बड़ा नजर आता है.
क्या होता है कर्व्ड डिस्प्ले?
ये हाथ में पकड़ने में भी आरामदायक होते हैं. पहले यह सिर्फ महंगे फोनों में था, लेकिन अब मिड-रेंज में भी आ चुका है. अगर आप स्टाइलिश और मॉडर्न फोन ढूंढ रहे हैं, तो कर्व्ड डिस्प्ले वाला फोन एक शानदार विकल्प हो सकता है.
क्या होता है फायदा?
OnePlus 13 में 6.82-इंच की क्वॉड HD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 510 PPI की पिक्सेल डेंसिटी है. इसकी चारों ओर मुड़ी हुई कांच की स्क्रीन इसे बेहद प्रीमियम लुक देती है.
OnePlus 13
इस फोन में 6.78-इंच की फुल HD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलती है. स्क्रीन कर्व्ड है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 4,500 निट्स की ब्राइटनेस भी है. Corning Gorilla Glass 7i से सुरक्षा भी मिलती है.
Oppo Find X8 Pro
Motorola Edge 60 Pro में 6.67-इंच की 1.5K pOLED डिस्प्ले मिलती है. ये 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है. फोन की स्क्रीन के चारों किनारे कर्व्ड हैं जिससे यह हाथ में बेहतर ग्रिप देता है.
Motorola Edge 60 Pro
Vivo Y400 Pro 5G में 6.77-इंच की फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है. यह 3D कर्व्ड है और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 4,500 निट्स ब्राइटनेस देती है. कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट का सबसे स्लिम कर्व्ड डिस्प्ले फोन है.
Vivo Y400 Pro 5G
अगर आप बजट में कर्व्ड डिस्प्ले फोन चाहते हैं, तो Tecno Pova Curve 5G एक अच्छा ऑप्शन है. इसमें 6.78-इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 1,300 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है.
Tecno Pova Curve 5G
कर्व्ड डिस्प्ले फोन का लुक प्रीमियम होता है और स्क्रीन का व्यू एंगल बेहतर लगता है. इससे फोन हाथ में पकड़ने में आरामदायक होता है. हालांकि, इनकी स्क्रीन नाजुक होती है और कभी-कभी एक्सीडेंटल टच की समस्या हो सकती है.
कर्व्ड डिस्प्ले के नुकसान