4 August 2025
Kumar Saket
अगर आप भी सेकेंड-हैंड कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो कार खरीदते समय कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना आवश्यक है. यहां हम आपको ऐसे 5 महत्वपूर्ण बात बता रहे हैं जिन्हें सेकेंड-हैंड कार खरीदते समय अवश्य ध्यान में रखना चाहिए. इससे ना सिर्फ आपको अच्छी गाड़ी मिलेगी, बल्कि उस पर होने वाले मेंटेनेंस चार्ज भी कम लगेंगे.
सेकेंड-हैंड कार खरीदते समय सबसे पहले उसकी कंडीशन देखें. इंटीरियर, टायर, इंजन जैसी चीजों का निरीक्षण करें और टेस्ट ड्राइव लेना न भूलें. कंडीशन की बेहतर जांच के लिए किसी भरोसेमंद मैकेनिक की मदद भी ले सकते हैं.
कार की कंडीशन जरूर चेक करें
कार खरीदने से पहले उसकी पूरी हिस्ट्री यानी एक्सीडेंट और सर्विस हिस्ट्री जरूर देखें. इससे आपको पता चलेगा कि कार में पहले कोई बड़ा तकनीकी या स्ट्रक्चर नुकसान तो नहीं हुआ है.
कार की हिस्ट्री जरूर जांचें
आजकल चालान की राशि काफी ज्यादा होती है. सेकेंड-हैंड कार खरीदते समय यह जरूर जांचें कि उस पर कोई पेंडिंग चालान तो नहीं है. अगर है, तो खरीदारी से पहले यह तय कर लें कि उसे कौन भरेगा और कैसे मैनेज किया जाएगा. बिना जांचे खरीदी गई कार भविष्य में आपको आर्थिक नुकसान पहुंचा सकती है.
पेंडिंग चालान की जांच कर लें
गाड़ी का इंश्योरेंस पेपर देखना बहुत जरूरी है. जांचें कि कार का बीमा वैध है या नहीं, और कोई क्लेम हिस्ट्री तो नहीं है. अगर इंश्योरेंस में कोई गड़बड़ी है, तो आगे चलकर परेशानी हो सकती है.
इंश्योरेंस पेपर जरूर चेक करें
अगर आप सेकेंड-हैंड EV (Electric Vehicle) खरीद रहे हैं, तो बैटरी की हालत जरूर चेक करें. बैटरी EV की सबसे महंगी यूनिट होती है. अगर बैटरी खराब निकलती है और आपको उसे बदलवाना पड़ता है, तो खर्चा काफी बड़ा हो सकता है.
अगर EV है तो बैटरी की कंडीशन जरूर जानें