पर्सनल लोन लेने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान

10 September 2025

Kumar Saket

आज के दौर में पर्सनल लोन लेना बहुत ही आसान हो गया है, पर बिना जानकारी के लिया गया लोन महंगा साबित हो सकता है. छोटी जरूरतों के लिए भी लोन लेने से पहले लेंडर्स का चुनाव सावधानी से करना जरूरी है. यहां 5 खास बातें बताई गई हैं, जिन पर ध्यान देकर आप एक सही और किफायती लोन चुन सकते हैं.

पर्सनल लोन

लोन लेने से पहले विभिन्न लेंडर्स की ब्याज दरों की तुलना अवश्य करें. साथ ही, प्रोसेसिंग फीस, फॉरक्लोजर चार्जेज या लेट पेमेंट दंड जैसे छिपे शुल्कों को जानने के लिए समीक्षाएं पढ़ें और लोन से जुड़े दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें.

ब्याज दर और छिपे हुए शुल्क

केवल आरबीआई से लाइसेंस प्राप्त और प्रतिष्ठित लेंडर्स से ही लोन लें. नए या अनजान लेंडर्स से बचें. उनकी वेबसाइट पर RBI का रेगुलेटरी लाइसेंस जांचें और ग्राहकों की समीक्षाओं द्वारा उनकी विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के बाद ही आगे बढ़ें.

अनजान लेंडर्स से बचें

लोन लेने से पहले उस लेंडर्स के पुराने ग्राहकों की समीक्षाएं अवश्य पढ़ें. इन रिव्यू से सेवा की गुणवत्ता, छिपे शुल्कों और भुगतान प्रक्रिया के बारे में ईमानदार फीडबैक मिलता है, जो एक सुरक्षित और विश्वसनीय विकल्प चुनने में मदद करेगा.

कस्टमर रिव्यु पर ध्यान दें

बार-बार छोटे पर्सनल लोन लेने से बचें. इससे आपकी क्रेडिट स्कोर और लोन चुकाने की क्षमता (रिपेमेंट कैपेसिटी) पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, जो भविष्य में बड़ी वित्तीय जरूरतों के लिए आपकी लोन लेने की एलिजिबिलिटी को कम कर सकता है.

लोन लेने की एलिजिबिलिटी

लोन की अवधि सोच-समझकर चुनें. बहुत छोटी अवधि से ईएमआई बढ़ जाएगी, जबकि बहुत लंबी अवधि से कुल ब्याज ज्यादा देना पड़ेगा. अपनी आय के अनुसार एक ऐसी अवधि तय करें जिसमें ईएमआई आराम से चुका सकें और कुल लागत भी कम रहे.

लोन का समय