Gmail हैक हुआ तो लीक हो सकते हैं ये 5 पर्सनल डेटा!

15/11/2025

Satish Vishwakarma 

आज के समय में Gmail अकाउंट सिर्फ मेल भेजने का जरिया नहीं, बल्कि आपकी पूरी ऑनलाइन लाइफ की चाबी है. अगर यह हैक हो जाए, तो आपकी निजी जानकारियां खतरे में आ सकती हैं.

Gmail सिर्फ ईमेल नहीं

Google Maps की लोकेशन हिस्ट्री आपकी हर मूवमेंट रिकॉर्ड करती है. अगर Gmail हैक हुआ, तो हैकर आपके हर सफर, हर जगह और हर रुकने की जानकारी निकाल सकता है.

लोकेशन ट्रैकिंग का पूरा रिकॉर्ड

Gmail से लिंक्ड Google Photos और Drive में रखी तस्वीरें, डॉक्यूमेंट्स और वीडियो हैकर डाउनलोड कर सकता है. इनका गलत इस्तेमाल ब्लैकमेल या फ्रॉड में हो सकता है. कई मामलों में प्रोफेशनल सीक्रेट्स भी लीक हो चुके हैं.

 फोटो और Google Drive 

आपका Gmail अकाउंट Google Pay, Amazon या Flipkart जैसी सर्विसेज से जुड़ा होता है. अगर हैकर को एक्सेस मिल जाए, तो वह आपकी खरीदारी हिस्ट्री, कार्ड डिटेल्स और इनवॉइस तक पहुंच सकता है.

पेमेंट और शॉपिंग डिटेल्स एक्सपोज

Android डिवाइस Gmail से सिंक रहता है. हैकिंग से कॉन्टैक्ट लिस्ट, कॉल लॉग और ऐप एक्सेस तक हैकर पहुंच सकता है. कई सोशल मीडिया अकाउंट्स भी इससे लिंक्ड होते हैं, यानी एक हैक से कई प्लेटफॉर्म्स पर असर पड़ सकता है.

कॉल, कॉन्टैक्ट और थर्ड पार्टी ऐप्स की पहुंच

हमेशा 2-Step Verification ऑन रखें. किसी भी अनजान ईमेल या लिंक पर क्लिक न करें. पासवर्ड मजबूत और यूनिक बनाएं, समय-समय पर बदलें.

 ऐसे करें Gmail को हैकिंग से सुरक्षित