पानी पर बसे ये 8 शहर जहां सड़कें नहीं, नावें चलती हैं

14 July 2025

Satish Vishwakarma

अगर आप हमेशा कुछ नया देखने और अलग अनुभव करने के शौकीन हैं, तो ये शहर आपके लिए हैं. दुनिया में कुछ ऐसे अनोखे शहर भी हैं जहां सड़कें नहीं हैं. यहां लोग गाड़ियों से नहीं, बल्कि नावों से सफर करते हैं. पानी ही यहां की सड़क है.

गाड़िया नहीं बल्कि नाव 

वेनिस को असली 'वॉटर सिटी' कहा जाए तो गलत नहीं होगा. 118 द्वीपों और 150 से ज़्यादा नहरों में बसा यह शहर किसी सपने जैसा लगता है. यहां कार नहीं, गोंडोला नावें चलती हैं. संकरी गलियों में भटकना और किसी नहर के किनारे कॉफी पीना एक अलग ही सुकून देता है.

वेनिस, इटली 

एम्सटर्डम की नहरें वेनिस जैसी ही लगती हैं, लेकिन इसका अंदाज बिल्कुल अलग है. यहां पेड़ों से घिरी नहरें, सुंदर पुल और अनोखे हाउसबोट्स हैं. लोग नावों से भी चलते हैं और नहर किनारे साइकिल चलाते हुए जिंदगी का मजा लेते हैं.

एम्सटर्डम, नीदरलैंड

बैंकॉक को आप ट्रैफिक और बाजारों से पहचानते होंगे, लेकिन इसका एक शांत और पारंपरिक रूप भी है. पहले यहां की नहरें ही मुख्य रास्ते होती थीं. आज भी कुछ नहरें जिंदा हैं जहां नावों से लोग बाजार और मंदिर जाते हैं.

 बैंकॉक, थाईलैंड

सूझोऊ ऐसा लगता है जैसे कोई पुरानी चीनी पेंटिंग सजीव हो गई हो. यहां विलो पेड़, पत्थर के पुल और शांत नहरें हैं जो 6वीं शताब्दी ईसा पूर्व की हैं. यहां की गलियों और नावों की सैर से आप चीन की पारंपरिक कल्चर को महसूस कर सकते हैं.

 सूझोऊ, चीन 

स्टॉकहोम 14 द्वीपों पर बसा है और इसके बीच 50 से ज्यादा पुल हैं. लोग यहां फेरी से दफ्तर जाते हैं या कश्ती चलाते हैं. झीलों और समुद्र से घिरा यह शहर आधुनिकता और प्रकृति का सुंदर मेल है.

 स्टॉकहोम, स्वीडन 

‘ईस्ट का वेनिस’ कहे जाने वाले अल्लेप्पी में जिंदगी नहरों और झीलों पर बहती है. यहां हाउसबोट होटल की तरह होते हैं, और लोग नावों से एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं. यह जगह शांति, हरियाली और पारंपरिक लाइफस्टाइल का अनुभव कराती है.

 अल्लेप्पी, भारत 

पश्चिमी अफ्रीका के बेनिन में स्थित गैनवी झील पर बसा एक अनोखा गांव है. यहां 20,000 से ज़्यादा लोग नावों से रोजमर्रा की ज़िंदगी जीते हैं. लकड़ी की नावें ही गाड़ियां हैं और घर पानी पर खंभों पर टिके हुए हैं.

 गैनवी, बेनिन