16 July 2025
VIVEK SINGH
आधार कार्ड आपकी पहचान का सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसमें नाम, जन्मतिथि और बायोमेट्रिक डेटा होता है. बैंक, पैन कार्ड और सरकारी सेवाओं के लिए इसकी जरूरत पड़ती है.
अगर कोई व्यक्ति तीन साल तक आधार का उपयोग नहीं करता या डेटा में गलती होती है, तो UIDAI उसका आधार डिएक्टिवेट कर सकता है.
कैसे होता है आधार डिएक्टिवेट?
UIDAI की वेबसाइट पर जाकर ‘वेरीफाई आधार नंबर’ विकल्प से पता लगाएं. हरा निशान है तो एक्टिव है, लाल निशान है तो डिएक्टिवेट हो चुका है.
कैसे पता करें आधार एक्टिव है या नहीं?
नाम, जन्मतिथि, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल और एड्रेस प्रूफ जैसे जरूरी दस्तावेज देने होते हैं.
दोबारा शुरू करने के लिए क्या चाहिए?
डिएक्टिवेट आधार शुरू कराने के लिए क्षेत्रीय UIDAI दफ्तर में रिक्वेस्ट देनी होगी. आप मेल, डाक या स्वयं जाकर आवेदन कर सकते हैं.
कहां करें रिक्वेस्ट?
रिक्वेस्ट के बाद सेंटर में आइरिस स्कैन और फिंगरप्रिंट लिए जाते हैं. इसके साथ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी किया जाता है.
क्या होता है बायोमेट्रिक प्रोसेस में?
रिक्वेस्ट सबमिट करने के बाद पूरी प्रक्रिया में लगभग 2 हफ्ते का समय लगता है. एक महीने के भीतर स्टेटस की जानकारी दी जाती है.
कितना समय लगता है प्रोसेस में?
आधार को दोबारा एक्टिवेट कराने पर 50 रुपये की फीस लगती है. डॉक्यूमेंट वेरिफाई होने के बाद आधार फिर से शुरू हो जाता है.
कितनी फीस लगेगी?