Aadhar Card से मिनटों में निकालें बैंक का पैसा, जानें AePS का पूरा तरीका.

19 August 2025

VIVEK SINGH

बैंक में कैश निकालने के लिए अक्सर लंबी लाइन लगती है, जिससे काफी समय बर्बाद होता है. अब Aadhaar Card की मदद से कैश निकासी आसान हो गई है और मिनटों में पैसे हाथ में मिल सकते हैं.

  बैंक की लंबी लाइन से छुटकारा

Aadhaar Card सिर्फ पहचान का दस्तावेज नहीं है बल्कि अब इससे बैंक से पैसे भी निकाले जा सकते हैं. इस कार्ड से आप बिना एटीएम और बिना PIN के आसानी से कैश विड्रॉल कर सकते हैं.

  Aadhaar Card का नया फायदा

AePS यानी Aadhaar Enabled Payment System, एक ऐसा सिस्टम है जिसमें आधार नंबर और फिंगरप्रिंट से बैंकिंग सेवाएं मिलती हैं. इसे NPCI ने शुरू किया है और यह डिजिटल बैंकिंग को आसान बनाता है.

  AePS सिस्टम क्या है?

AePS के जरिए न सिर्फ कैश निकासी, बल्कि पैसे जमा करना, बैलेंस चेक करना और मिनी स्टेटमेंट निकालना भी आसान है. इसके लिए आपको किसी OTP या PIN की जरूरत नहीं होती है.

  सिर्फ कैश विड्रॉल ही नहीं

इस सुविधा का उपयोग करने के लिए बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट (BC Agent) या माइक्रो एटीएम के पास जाना होता है. यहां एजेंट पोर्टेबल मशीन से ट्रांजैक्शन पूरा करता है और आपको तुरंत कैश मिल जाता है.

  कहां करना होगा इस्तेमाल?

BC एजेंट की मशीन में अपना Aadhaar नंबर दर्ज करें और फिंगरप्रिंट स्कैन कराएं. इसके बाद कैश विड्रॉल का विकल्प चुनें. जैसे ही पहचान सत्यापित होती है, तुरंत पैसे मिल जाएंगे और SMS अलर्ट भी मिलेगा.

  पैसा निकालने की प्रक्रिया

Aadhaar से पैसा निकालने के लिए आपका बैंक खाता आधार से लिंक होना जरूरी है. लेन-देन के लिए सिर्फ वही प्राइमरी अकाउंट इस्तेमाल होगा, जो Aadhaar से जुड़ा हुआ है.

  ध्यान रखने वाली बातें

AePS ट्रांजैक्शन पर RBI की ओर से कोई तय सीमा नहीं है. लेकिन अधिकतर बैंक सुरक्षा कारणों से 50,000 रुपये तक निकासी की अनुमति देते हैं. लिमिट बैंक-टू-बैंक अलग हो सकती है.

 कितनी राशि निकाल सकते हैं?