Apple लॉन्च कर रहा है Creator Studio, ये क्या है? कौन कब और कैसे कर सकता है इसे यूज

16/01/2026

Kumar Saket

Apple ने हाल ही में Apple Creator Studio नाम से एक नया सब्सक्रिप्शन पैक लॉन्च किया है. यह क्रिएटर्स (जैसे वीडियो मेकर, म्यूजिक प्रोड्यूसर, ग्राफिक डिजाइनर) के लिए एक बड़ा मददगार टूल है, जिसमें कई प्रोफेशनल ऐप्स एक साथ मिलते हैं. कंपनी का मकसद है कि लोग हर महीने सब्सक्रिप्शन से इन ऐप्स का इस्तेमाल करें, ताकि Apple को नियमित कमाई हो.

Apple Creator Studio

यह एक सब्सक्रिप्शन सर्विस है जिसमें Apple के कई क्रिएटिव ऐप्स एक पैकेज में मिलते हैं. इसमें वीडियो एडिटिंग, म्यूजिक बनाने, इमेज एडिटिंग और प्रोडक्टिविटी टूल्स शामिल हैं. नए AI फीचर्स भी जोड़े गए हैं जो काम को आसान और तेज बनाते हैं.

Apple Creator Studio क्या है?

Final Cut Pro — वीडियो एडिटिंग के लिए बेस्ट ऐप, Mac और iPad दोनों पर. नए AI फीचर्स: ट्रांसक्रिप्ट से सर्च (बोले शब्द ढूंढो), विजुअल सर्च (स्क्रीन पर चीजें ढूंढो), बीट डिटेक्शन (म्यूजिक के बीट पर एडिटिंग आसान). Logic Pro — म्यूजिक बनाने के लिए. Synth Player (AI से साउंड बनाओ), Chord ID (गाने में कौन-सा कॉर्ड है AI बताएगा). Mac और iPad पर.

इसमें क्या-क्या मिलेगा?

Pixelmator Pro — इमेज और ग्राफिक्स एडिटिंग. पहली बार iPad पर आया, Apple Pencil से अच्छा काम करता है. Mac पर एक्स्ट्रा: Motion, Compressor, MainStage. Keynote, Pages, Numbers में प्रीमियम टेम्प्लेट्स, AI सजेशन और बेहतर फीचर्स.

और क्या है खास?

यह क्रिएटर्स, YouTubers, फिल्म एडिटर्स, म्यूजिक प्रोड्यूसर्स, इंडी आर्टिस्ट्स, ग्राफिक डिजाइनर्स, स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए है. कोई भी जो Mac या iPad पर क्रिएटिव काम करता है, वो यूज कर सकता है. फैमिली शेयरिंग से 6 लोग तक इस्तेमाल कर सकते हैं.

कौन इस्तेमाल कर सकता है?

लॉन्च डेट: 28 जनवरी 2026 से App Store पर उपलब्ध होगा. स्टूडेंट्स और टीचर्स के लिए सस्ता: $2.99/महीना या $29.99/साल. कीमत: $12.99 प्रति महीना या $129 प्रति साल (एक महीने का फ्री ट्रायल).

कब और कैसे मिलेगा?