ये 8 गलतियां करेंगे तो नहीं मिलेगा पर्सनल लोन, बैंक तुरंत रिजेक्ट कर देंगे आपका एप्लिकेशन

16 September 2025

Kumar Saket

त्योहारी सीजन में पर्सनल लोन लेना आम बात है, लेकिन छोटी-सी गलती एप्लिकेशन को रिजेक्ट करा सकती है। जानिए वो 8 वजहें जिनकी वजह से बैंक तुरंत आपका लोन खारिज कर देते हैं और उनसे कैसे बचा जा सकता है।

पर्सनल लोन

लोन रिजेक्ट होने का सबसे बड़ा कारण खराब क्रेडिट स्कोर होता है. अगर आपने क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर नहीं चुकाया या लोन की EMI मिस की, तो स्कोर गिर जाता है. आमतौर पर 650 से नीचे का स्कोर बैंकों को रिस्क लगता है. ऐसे में वे आपका लोन आवेदन खारिज कर देते हैं.

खराब क्रेडिट स्कोर

हर बैंक या NBFC के अपने नियम होते हैं. बैंक कम ब्याज पर लोन देते हैं लेकिन उनकी शर्तें सख्त होती हैं. दूसरी तरफ, NBFCs और फिनटेक कंपनियां थोड़े आसान मानदंड पर लोन देती हैं लेकिन ब्याज ज्यादा होता है. गलत लेंडर चुनने पर लोन रिजेक्ट हो सकता है.

गलत लेंडर का चुनाव

लोन आवेदन में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स होना जरूरी है. अगर आपने आधार, पैन, सैलरी स्लिप या बैंक स्टेटमेंट जैसे पेपर्स नहीं लगाए, तो लोन रिजेक्ट हो सकता है. बैंक अधूरी जानकारी वाले आवेदन पर भरोसा नहीं करते. इसलिए पूरा पेपरवर्क जमा करना जरूरी है.

अधूरा आवेदन

कई बार रिजेक्शन की वजह यह होती है कि आपके पास क्रेडिट हिस्ट्री ही नहीं है. यानी आपने कभी लोन या क्रेडिट कार्ड नहीं लिया. ऐसे मामलों में बैंक आपके बारे में रिस्क आकलन नहीं कर पाते. नतीजा, आपका आवेदन खारिज हो सकता है.

नई क्रेडिट रिपोर्ट

अगर पहले से आपके ऊपर कई लोन चल रहे हैं, तो बैंक नया लोन देने से बचते हैं. उन्हें डर होता है कि आप सबकी EMI समय पर नहीं चुका पाएंगे. यह आपकी क्रेडिट प्रोफाइल पर भी नेगेटिव असर डालता है. इस कारण भी लोन रिजेक्ट हो सकता है.

ज्यादा कर्ज का बोझ

बैंक और NBFCs इस बात पर ध्यान देते हैं कि आपकी आय कितनी स्थिर है. अगर नौकरी बार-बार बदली है या आय बहुत कम है, तो लोन मंजूर करना मुश्किल होता है. लेंडर्स को ऐसे कस्टमर पर भरोसा नहीं होता. स्थिर इनकम होना लोन अप्रूवल के लिए जरूरी है.

आय और नौकरी की स्थिरता

कभी-कभी पैन, आधार या बैंक स्टेटमेंट में दी गई जानकारी मेल नहीं खाती. नाम, जन्मतिथि या पते की छोटी गलती भी समस्या बन जाती है. बैंक इसे रिस्क मानते हैं और लोन रिजेक्ट कर देते हैं. इसलिए आवेदन से पहले सभी डॉक्यूमेंट्स सही चेक करें.

डॉक्यूमेंट में गड़बड़ी