पर्सनल लोन लेते समय इन गलतियों से बचें

29/09/2025

Pradyumn Thakur

पर्सनल लोन लेना मददगार हो सकता है, लेकिन कुछ गलतियां आपके वित्तीय हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकती हैं.

नुकसान पहुंचा सकती हैं

आज हम 7 ऐसी गलतियों के बारे में बात करेंगे जो अक्सर कुछ लोग पर्सनल लोन लेते समय करते है.

पर्सनल लोन

सिर्फ उतना लोन लें जितना जरूरी है, नहीं तो ब्याज और किश्त का बोझ बढ़ेगा.

जरूरत से ज्यादा लोन लेना

लोन लेने से पहले ब्याज दरों की तुलना करें, छोटा अंतर भी बड़ा नुकसान कर सकता है.  

ब्याज दर को नजर अंदाज करना

लोन के कागजात ध्यान से पढ़ें, छिपी फीस या शर्तें परेशानी बढ़ा सकती हैं.

लोन के नियम न पढ़ना

लोन को छुट्टियां या लग्जरी के लिए इस्तेमाल न करें, केवल जरूरी कामों के लिए लें.

गैर-जरूरी खर्च के लिए लोन

समय पर किश्त न चुकाने से क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है और जुर्माना लग सकता है.

किश्त चूकना या देरी करना

लोन लेने से पहले चुकाने का प्लान बनाएं, नहीं तो बजट बिगड़ सकता है.

चुकाने की योजना न बनाना

कई लोन लेने से कर्ज का जाल बन सकता है. ऐसे में कोशिश करें कि आप कैलकुलेटिव लोन लें.

एक साथ कई लोन लेना