क्या कोई 3rd Party कर रही है आपके डेटा का इस्तेमाल? कैसे करें अपने डेटा को सेफ

25/01/2026

Kumar Saket

कई बार आपको पता भी नहीं चलता और कोई तीसरी पार्टी चुपचाप आपके डेटा का गलत इस्तेमाल करने लगती है. लेकिन घबराइए नही-आप कुछ आसान उपायों से समय रहते अपनी जानकारी को सुरक्षित कर सकते हैं. सबसे पहले आपको उन सकेंतो के बारे में बताते हैं जिनसे आपतो पता लगता है कि आपको डेटा कोई औप इस्तेमाल कर रहा है.

3rd Party

अगर आपके फोन या ई-मेल पर ऐसे OTP, लॉग-इन अलर्ट या पासवर्ड बदलने के मैसेज आ रहे हैं, जिनका आपने अनुरोध ही नहीं किया, तो समझिए खतरे की घंटी बज चुकी है.

अजीब-अजीब OTP और अलर्ट

आपके अकाउंट से पोस्ट, लाइक या मैसेज भेजे जा रहे हैं, जिन्हें आपने नहीं किया? यह साफ संकेत है कि कोई और आपके अकाउंट तक पहुंच चुका है.

सोशल मीडिया पर अनजान गतिविधि

छोटे-छोटे कटौती वाले मैसेज, फेल ट्रांजैक्शन या ऐसे पेमेंट नोटिफिकेशन जिनकी आपको जानकारी नहीं डेटा लीक का बड़ा इशारा हो सकता है.

बैंक या UPI से संदिग्ध ट्रांजेक्शन

अगर अचानक स्पैम कॉल्स, फर्जी जॉब ऑफर या लॉटरी वाले ई-मेल बढ़ जाएं, तो समझिए आपका नंबर या ई-मेल किसी डेटा लिस्ट में पहुंच चुका है. कैसे करें पता? सबसे पहले Google और Facebook Security Check-up करें और देखें कि कौन-कौन से डिवाइस आपके अकाउंट में लॉग-इन हैं. इसके अलावा मोबाइल में App Permissions चेक करें-कौन सा ऐप क्या एक्सेस कर रहा है.

ई-मेल और कॉल्स की बाढ़

Two-Factor Authentication चालू करें मजबूत पासवर्ड रखें पब्लिक Wi-Fi पर बैंकिंग या पर्सनल लॉग-इन से बचें अनजान लिंक, QR कोड और APK फाइल्स पर क्लिक न करें फोन और लैपटॉप में एंटी-वायरस ऐप रखें समय-समय पर पासवर्ड बदलते रहें फोन गुम हो जाए तो तुरंत Remote Lock और Data Wipe करें

अपने डेटा को ऐसे बचाएं