बरसात में भी मुमकिन है एडवेंचर, ये हैं हिमालय की 6 खूबसूरत मानसूनी ट्रेक्स

19 July 2025

Satish Vishwakarma

मानसून आते ही लोग घूमने की जगहों से दूर रहना पसंद करते हैं, लेकिन पहाड़ों में बारिश का एक अलग ही जादू होता है. हरियाली से ढके रास्ते, बादलों से खेलती चोटियां और नजारे जो दिल चुरा लें ये सब मिलते हैं. अगर आप भी बरसात के मौसम में रोमांच और सुकून दोनों चाहते हैं, तो हिमालय की ये 6 ट्रेक्स आपके लिए एकदम परफेक्ट हैं.

मानसून का सीजन 

अगर आप एक हफ्ते में पूरा हो सकने वाला ट्रेक ढूंढ रहे हैं, तो लद्दाख की मार्खा वैली बेहतरीन विकल्प है. यहां दूधिया नदियां, हरे-भरे घाटियां और ऊंचे दर्रे मिलते हैं, जहां से कांग यात्से की शानदार झलक मिलती है.

मार्खा वैली 

परांग ला ट्रेक अनुभवी ट्रेकर्स के लिए है, जो पुराने तिब्बती व्यापार मार्ग से होकर स्पीति से लद्दाख तक जाता है. स्पीति से ट्रेक शुरू करना बेहतर रहता है, जिससे ऊंचा दर्रा पहले ही पार हो जाता है. 

परांग ला 

कश्मीर की खूबसूरत घाटियों में से एक है टोसमैदान. यह ट्रेक पीर पंजाल की पहाड़ियों से होकर गुजरता है और रास्ते में अल्पाइन घास के मैदान, देवदार के जंगल और झीलें मिलती हैं. गुलमर्ग के पास स्थित यह ट्रेक भीड़भाड़ से दूर रहता है.

टोसमैदान

हिमाचल की स्पीति घाटी में स्थित पिन वैली ट्रेक मानसून के लिए एकदम सही है. यह पिन-पार्वती जैसे कठिन ट्रेक का आसान विकल्प है. यहां आप मुध गांव में ठहरकर पिन नेशनल पार्क और आसपास के इलाकों जैसे गेचांग, का और थांगो की खोज कर सकते हैं. 

पिन वैली

उत्तराखंड में स्थित यह ट्रेक फूलों से भरे बेदनी बुग्याल से शुरू होता है और ब्रह्म कमल तक पहुंचता है. यह दिव्य फूल केवल ऊंचाई पर और रात में खिलता है, और मानसून में बड़ी संख्या में यहां देखने को मिलता है. 

बेदनी बुग्याल

उत्तराखंड की पूर्वी छोर पर स्थित दारमा घाटी पंचाचूली पर्वतों के पास की एक शानदार जगह है. धारचूला से डुक्तु गांव तक की ड्राइव के बाद, दो किलोमीटर की आसान पैदल यात्रा से पंचाचूली बेस कैंप पहुंचते हैं. 

दारमा वैली