07/12/2025
Kumar Saket
आज बाजार में हर बजट और जरूरत के लिए फोन मौजूद हैं. लेकिन सिर्फ डिजाइन देखकर फोन लेना समझदारी नहीं है. नया फोन खरीदते समय सही फीचर्स की जानकारी होना बेहद जरूरी है, ताकि आपका पैसा सही जगह खर्च हो.
RAM फोन की स्पीड तय करती है. 6GB RAM वाला फोन सामान्य इस्तेमाल के लिए ठीक है. ज्यादा ऐप्स चलाने और स्मूद परफॉर्मेंस के लिए 8GB या उससे ज्यादा RAM बेहतर रहती है.
कितनी RAM जरूरी है?
प्रोसेसर फोन की ताकत होता है. Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 3 और Dimensity 9500 टॉप चिपसेट हैं. नैनोमीटर जितना छोटा होगा, परफॉर्मेंस और बैटरी उतनी बेहतर होगी.
प्रोसेसर कैसे चुनें?
LCD सस्ती होती है और बैकलाइट से रोशनी देती है. AMOLED में पिक्सल खुद रोशनी देते हैं, जिससे रंग ज्यादा गहरे दिखते हैं और बैटरी भी कम खर्च होती है.
LCD और AMOLED में अंतर
रिफ्रेश रेट बताता है कि स्क्रीन एक सेकंड में कितनी बार रिफ्रेश होती है. 60Hz, 90Hz, 120Hz और 144Hz विकल्प होते हैं. ज्यादा रिफ्रेश रेट से स्क्रॉलिंग स्मूद होती है.
रिफ्रेश रेट क्या होता है
मेगापिक्सल पिक्चर की डिटेल बताते हैं. 50MP कैमरा अच्छी क्वालिटी देता है, लेकिन सिर्फ मेगापिक्सल ही सब कुछ नहीं, सेंसर साइज और अपर्चर भी अहम होते हैं. Primary कैमरा मुख्य होता है. Ultrawide से चौड़ी तस्वीर आती है. Telephoto से 3x, 5x जूम होता है. ज्यादा लेंस से फोटोग्राफी के ज्यादा विकल्प मिलते हैं.
कैमरा में मेगापिक्सल
IP Rating फोन की धूल और पानी से सुरक्षा बताती है. IP68 का मतलब है कि फोन 1.5 मीटर पानी में 30 मिनट तक सुरक्षित रह सकता है.
IP Rating क्या होती है