ये हैं मानसून की बेस्ट जगहें, जहां हर फोटो बनेगी शानदार 

18 July 2025

Satish Vishwakarma

जैसे ही बारिश की पहली बूंदें गिरती हैं, भारत की धरती एक नई रौनक से भर जाती है. सूखी पड़ी वादियां हरी-भरी हो जाती हैं, झरने फिर से बहने लगते हैं और आसमान में बादलों की खूबसूरत तस्वीरें बनती हैं. ये मौसम खास होता है उन लोगों के लिए जो फोटो खींचना पसंद करते हैं. 

मानसून का सीजन

दुनिया के सबसे ज्यादा बारिश वाले इलाकों में शामिल, ये जगहें बारिश में एक अलग ही नज़ारा पेश करती हैं. बादलों से ढके जंगल, जीते-जागते रूट ब्रिज और ऊँचाई से गिरता नोहकालिकाई झरना, सबकुछ कैमरे में कैद करने लायक होता है.

 चेरापूंजी और मौसिनराम, मेघालय

यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल ये घाटी जुलाई से सितंबर के बीच रंग-बिरंगे फूलों से सज जाती है. पीछे दिखते बर्फीले पहाड़ और चारों तरफ फैली धुंध इसे एक सपनों जैसा दृश्य बना देते हैं.

फूलों की घाटी, उत्तराखंड

मुंबई और पुणे के पास होने की वजह से ये जगह बारिश में घूमने वालों की पहली पसंद होती है. टाइगर पॉइंट और राजमाची किले से गिरते झरने, हरे-भरे पहाड़ और बारिश से भीगी वादियाँ हर फोटो को खास बना देती हैं.

 लोनावला-खंडाला, महाराष्ट्र

कॉफी के बागानों, बहते झरनों और धुंध से ढके जंगलों के बीच बसा कूर्ग एक परफेक्ट मानसून गेटअवे है. एबे फॉल्स और मंडलपट्टी व्यूपॉइंट से आप मानसून की असली खूबसूरती कैमरे में कैद कर सकते हैं.

 कूर्ग, कर्नाटक

केरल के बैकवॉटर्स बारिश में एक फिल्मी सीन की तरह लगते हैं. पानी में चलती हाउसबोट्स, गीली गलियों में रंग-बिरंगे छाते और शांत झीलों में पड़ती परछाइयाँ एक से बढ़कर एक फोटो के मौके देती हैं.

अल्लेप्पी, केरल

अगर आप वाइल्डलाइफ और नेचर फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो अगुंबे जरूर जाएं. यहां के घने जंगल, बादलों से घिरी पहाड़ियाँ और किंग कोबरा जैसे दुर्लभ जीव आपके कैमरे को एक नई कहानी देंगे.

 अगुंबे, कर्नाटक

वेस्टर्न घाट्स में बसा वायनाड मानसून में हरियाली से भर जाता है. मीनमुट्टी और सूचिपारा जैसे झरने, चाय के बागान और पहाड़ी जनजातियों की सादगी आपकी तस्वीरों में गहराई ला सकती है.

 वायनाड, केरल