27 September 2025
Kumar Saket
भारत सरकार ने सड़क हादसों को देखते हुए Bharat NCAP की शुरुआत की है. यह एक एक कार सेफ्टी रेटिंग प्रोग्राम है. इसके तहत भारत में बनने या बिकने वाली गाड़ियों की क्रैश टेस्टिंग की जाती है और उन्हें स्टार रेटिंग (1 से 5 स्टार) दी जाती है. इस लिस्ट में 5 कारों को 5- स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.
Bharat NCAP
लिस्ट में पहले नंबर पर है पॉपुलर MPV में से एक Toyota Innova Hycross, जिसे Bharat NCAP की तरफ से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है. इसमें 6 एयरबैग, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे प्री-कोलिजन सिस्टम, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (VSC), ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, अडैप्टिव क्रू कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, हिल-स्टार्ट असिस्ट, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं.
Toyota Innova Hycross
इस लिस्ट में सेफ्टी के मामले में दूसरे नंबर पर है Tata Harrier EV. इसे भी भारत की सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक SUV में एक गिना जाता है. इसे Adult Safety के लिए 32 में से 32 और Child Safety के लिए 49 में से 45 अंक मिले हैं. इसमें 7 एयरबैग, ADAS लेवल-2 फीचर्स, 360 डिग्री कैमरा, 540° क्लियर व्यू, TPMS, मजबूत बॉडी स्ट्रक्चर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो होल्ड, ISOFIX एंकर और पैदल यात्री सुरक्षा के लिए AIS-100 मानकों का पालन शामिल है.
Tata Harrier EV
Maruti Suzuki Dzire भारत की पहली ऐसी सेडान है जिसे Bharat NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त हुई है. यह कार देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान है. इसमें 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड एंकरेज, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रियर डिफॉगर और स्पीड-सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Maruti Suzuki Dzire
Kia Syros एक नई SUV है, जिसे Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त हुई है. इसे Adult सेफ्टी के लिए 30.21/32 और Child सेफ्टी के लिए 44.42/49 अंक मिले हैं. इसमें ADAS Level-2, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM) और 20 से अधिक स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.
Kia Syros
इस लिस्ट में 5वें और सबसे अंतिम नबंर पर Skoda Kylaq है, इसे भी Bharat NCAP में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है. इसे Adult सेफ्टी में 30.88 और Child सेफ्टी में 45 अंक मिले हैं. इसके सेफ्टी फीचर की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), मल्टी-कोलिजन ब्रेकिंग, रोल ओवर प्रोटेक्शन, हिल होल्ड कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, मल्टी कोलिजन ब्रेकिंग सहित कई एडवांस फीचर मिले हैं.
Skoda Kylaq