ब्लू व्हेल के बारे में ये इंट्रेस्टिंग फैक्ट नहीं जानते होंगे आप, जेट इंजन से भी तेज होती है आवाज

19 July 2025

Vinayak Singh

ब्लू व्हेल वास्तव में एक अद्भुत जीव है. इसे पृथ्वी पर अब तक रहने वाले सबसे बड़े जानवर का खिताब प्राप्त है.

पृथ्वी का सबसे बड़ा जानवर

अगर आपको पृथ्वी के सबसे बड़े जानवर के बारे में दिलचस्पी है, तो हम आपको इसके 5 इंट्रेस्टिंग फैक्ट बताएंगे, जिन्हें आप शायद पहले नहीं जानते होंगे.

5 इंट्रेस्टिंग फैक्ट

ब्लू व्हेल बहुत बड़ी होती है. आमतौर पर इनकी लंबाई 80 से 100 फीट तक होती है. कुछ रिपोर्टों के अनुसार इनकी लंबाई 108 फीट तक भी पाई गई है.

100 फीट तक होती है लंबाई

ब्लू व्हेल का हार्ट पूरे प्राणी जगत में सबसे बड़ा होता है, जिसका वजन लगभग 400 पाउंड होता है और इसका साइज एक बम्पर कार के बराबर होता है.

सबसे बड़ा हार्ट

ब्लू व्हेल के बच्चे पृथ्वी पर सबसे बड़े बच्चे होते हैं, जिनका वजन लगभग 8800 पाउंड होता है. इनके जन्म के समय इनकी लंबाई लगभग 26 फीट होती है.

सबसे बड़े बच्चे

ब्लू व्हेल सबसे तेज आवाज वाले जानवर हैं. इनकी आवाज 180 डेसिबल तक पहुंचती है, जो जेट इंजन से भी अधिक तेज होती है.

सबसे तेज आवाज

ब्लू व्हेल मौसमी प्रवास करती हैं. ये गर्मियों में ध्रुवीय क्षेत्रों में भोजन करती हैं तथा सर्दियों में भूमध्य रेखा की ओर चली जाती हैं.

प्रवास करने में माहिर