25 July 2025
Satish Vishwakarma
भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच हो रहे फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) से भारत के पारंपरिक उत्पादों, हस्तशिल्प, कृषि वस्तुओं और तकनीकी सेवाओं को एक नई पहचान मिलेगी. इस समझौते से भारत के अलग-अलग राज्यों से चुने गए खास प्रोडक्ट्स को यूके के बाजारों में बिना ज्यादा टैक्स या रुकावट के भेजा जा सकेगा.
जम्मू-कश्मीर से यूके को पश्मीना शॉल, बासमती चावल, केसर और कश्मीरी विलो बैट्स भेजे जाएंगे.
जम्मू-कश्मीर (J&K)
हिमाचल प्रदेश से बासमती चावल का निर्यात किया जाएगा.
हिमाचल प्रदेश
उत्तराखंड से भी बासमती चावल यूके को भेजा जाएगा.
उत्तराखंड
उत्तर प्रदेश से मेरठ के स्पोर्ट्स गुड्स, खुर्जा पॉटरी, आगरा और कानपुर का लेदर और बासमती चावल यूके को निर्यात किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश
बिहार से सिक्की घास से बने खिलौने, भागलपुर की सिल्क, मखाना और शाही लीची यूके को भेजे जाएंगे.
बिहार
त्रिपुरा से नेचुरल और प्रोसेस्ड रबर का निर्यात यूके में होगा.
त्रिपुरा
पश्चिम बंगाल से बलूचरी साड़ियां, दार्जिलिंग टी, नटग्राम की गुड़िया और शांतिनिकेतन लेदर यूके भेजा जाएगा.
पश्चिम बंगाल
महाराष्ट्र से कोल्हापुरी फुटवियर और आईटी सेवाएं यूके के लिए निर्यात की जाएंगी.
महाराष्ट्र