17 August 2025
Satish Vishwakarma
अगर आपने ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान बाय नाउ, पे लेटर यानी BNPL का ऑप्शन देखा है, तो यह कोई नई बात नहीं है। आजकल बहुत से लोग इस सुविधा का यूज कर रहे हैं.
इस सुविधा से आप कोई भी प्रोडक्ट या सर्विस तुरंत खरीद सकते हैं और उसका पेमेंट बाद में आसान किश्तों में कर सकते हैं. यह खासतौर पर तब मदद करता है जब जेब में थोड़ी तंगी चल रही हो.
क्या होता है फायदा ?
बाय नाउ, पे लेटर एक तरह का लोन होता है. जैसे पर्सनल लोन, कार लोन या होम लोन. जब आप कोई चीज खरीदते हैं तो सेलर को पैसा BNPL कंपनी से मिल जाता है.
BNPL क्या है ?
BNPL सर्विस में आपको रकम धीरे-धीरे किश्तों में चुकानी होती है. आमतौर पर शुरुआत में 25% तक की डाउन पेमेंट करनी पड़ती है.
25 फीसदी पेमेंट करनी होती है डाउन पेमेंट
अगर आपने 1,000 रुपए का सामान खरीदा तो 250 रुपए आपको उसी समय देने होंगे. बाकी 750 रुपए आप 150 रुपए की 5 किश्तों में अगले कुछ हफ्तों या महीनों में चुका सकते हैं.
ऐसे समझे
BNPL कंपनियां आमतौर पर ब्याज नहीं लेतीं, इसलिए यह दूसरे लोन की तुलना में सस्ती पड़ती है. हालांकि कुछ कंपनियां मामूली सर्विस चार्ज ले सकती हैं.
क्या कोई ब्याज भी?
आमतौर पर BNPL कर्ज को क्रेडिट ब्यूरो में रिपोर्ट नहीं किया जाता. लेकिन अगर आप समय पर पेमेंट नहीं करते हैं या डिफॉल्ट करते हैं, तो यह क्रेडिट ब्यूरो में रिपोर्ट हो सकता है.
क्या क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है असर?