03/10/2025
Kumar Saket
हाल ही में हुई जीएसटी कटौती ने अगर आपको इस त्योहारी सीजन में नया टू व्हीलर घर लाने के लिए प्रेरित किया है, तो आपके पास अब कई ऑप्शन मौजूद हैं, जो ज्यादा किफायती हो गए हैं. इतना ही नहीं, 100cc कैटेगरी में प्रैक्टिकल कम्यूटर मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे लोगों के लिए भी अच्छी खबर है, क्योंकि कई लोकप्रिय मॉडल अब 80,000 रुपये से कम कीमत पर उपलब्ध हैं.
प्रैक्टिकल कम्यूटर वाहनों की बात करें तो स्प्लेंडर+ अपनी कम स्वामित्व लागत और भरोसेमंद परफॉर्मेंस के कारण सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है. नए जीएसटी के बाद, स्प्लेंडर+ के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत अब 73,902 रुपये और i3S व स्पेशल एडिशन की कीमत 75,055 रुपये हो गई है. दोनों कीमतें एक्स-शोरूम पर बेस्ड हैं.
हीरो स्प्लेंडर प्लस
100cc-125cc सेगमेंट में एक और पॉपुलर कम्यूटर मोटरसाइकिल है और वो है Bajaj Platina 110. हाल ही में कीमतों में हुई कटौती के बाद, प्लेटिना 110 ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत अब 69,284 रुपये एक्स-शोरूम हो गई है.
बजाज प्लेटिना 110
जो लोग ज्यादा बेहतर एक्सपीरियंस की तलाश में हैं, उनके लिए Honda Shine 100 एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है. संशोधित जीएसटी दरों के तहत, Shine 100 की एक्स-शोरूम कीमत अब 63,191 रुपये है. यह इसे इस त्योहारी सीजन में घर लाने के लिए सबसे किफायती दोपहिया वाहनों में से एक बनाता है.
होंडा शाइन 100
अगर आप टेक फीचर्स के शौकीन हैं, तो Splendor+ की तुलना में पैशन+ प्रो ज्यादा बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. Passion+ Pro में डिजी-एनालॉग मीटर, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट और माइलेज इंडिकेटर जैसे फीचर हैं. कीमत में कटौती के बाद, Passion+ Pro अब 80,000 रुपये से कम कीमत पर 76,691 रुपये एक्स-शोरूम में उपलब्ध है.
हीरो पैशन+ प्रो
अगर आपको अपनी कम्यूटर मोटरसाइकिल के इंजन से थोड़ी ज्यादा क्षमता और पावर चाहिए, तो Bajaj CT 110X एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इसमें 115.45cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 8.4hp की अधिकतम पावर देता है. जीएसटी में कीमतों में कटौती के बाद, सीटी 110X की कीमत अब 67,284 रुपये एक्स-शोरूम हो गई है.
बजाज सीटी 110X
अगर फ्रंट डिस्क ब्रेक की सुरक्षा आपकी प्राथमिकता है, तो होंडा लिवो एक ऐसी कम्यूटर मोटरसाइकिल है जो इसे बजट में उपलब्ध कराती है. लिवो डिस्क ब्रेक वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 79,809 रुपये है और इसमें 109.51cc सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है.
होंडा लिवो डिस्क ब्रेक