20,000 रुपये के बजट में खरीदें ये बेस्ट स्मार्टफोन

09/10/2025

Kumar Saket

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में 20 हजार रुपये के हैंडसेट ज्यादा डिमांड में रहते हैं. कम रेट में बेहतरीन फीचर मिलने की वजह से भी इनकी मांग ज्यादा रहती है. ऐसे में हम आपको आज 20,000 रुपये के बजट में मिलने वाले बेस्ट स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसमें आपको प्रीमियम डिजाइन, दमदार बैटरी, फास्ट चार्जिंग, बेहतरीन कैमरा और 5जी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स आसानी से मिल जाते हैं.

बजट ₹20,000

Realme P4 20,000 रुपये से कम के बजट में आपके लिए सही विकल्प साबित हो सकता है. इसमें आपको 6.82 इंच की AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. फोन में 7000mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही MediaTek Dimensity 8300 प्रोससर दिया गया है. यह फोन Android 15 पर बेस्ड Realme UI पर चलता है.

Realme P4

यह उन लोगों के लिए है, जो भरोसेमंद ब्रांड और बैलेंस्ड परफार्मेंस वाला फोन चाहते हैं. Samsung Galaxy A17 5G में 6.6 इंच Super AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसके साथ ही फोन में Exynos 1330 प्रोसेसर मिलता है. यह फोन Android 15-बेस्ड One UI पर चलता है.

Samsung Galaxy A17 5G

मोटोरोला का यह फोन खासकर उन लोगों के लिए अच्छा है जिन्हें प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी और स्टाक एंड्रायड का एक्सपीरियंस चाहिए. इसमें 6.7 इंच की P-OLED स्क्रीन दी गई है, जिसमें 144 Hz का रिफ्रेश रेट और कर्ल्ड डिस्प्ले मिलता है. फोन को पावर देने के लिए Snapdragon 7S GEN 2 प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ ही इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 68W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

Moto G 96 5G

इसमें 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. साथ ही फोन में 5700mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह फोन Android 15 पर बेस्ड UI पर चलता है.

iQOO z10R

Vivo के इस प्रीमियम डिजाइन वाले फोन में 6.78 इंच की AMOLED स्क्रीन मिलेगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और कर्ल्ड डिस्प्ले के साथ आती है. इसके साथ ही फोन में MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 6GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मिलता है. यह फोन Android 15 पर बेस्ड है.

Vivo T4R