क्या महिला पुरुष से ज्यादा रख सकती हैं सोना?

12/10/2025

SATISH Vishwakarma 

दिवाली नजदीक आते ही देशभर में सोने की खरीदारी जोरों पर है. लोग गहनों के साथ इन्वेस्टमेंट के लिए भी गोल्ड खरीद रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर पर कितना सोना कानूनी रूप से रखा जा सकता है?

 सोना खरीदने की होड़

भारत में सोना रखने की कोई फिक्स कानूनी सीमा नहीं है. बस यह साबित होना चाहिए कि सोना लीगल इनकम से खरीदा गया है. यानि टैक्स छिपाने या ब्लैक मनी से खरीदे गए सोने पर ही कार्रवाई हो सकती है. 

क्या कहता है कानून ?

CBDT की गाइडलाइन के मुताबिक कुछ सीमा तक का सोना जब्त नहीं किया जा सकता है. भले ही खरीदारी की रसीद न हो, यह सोना ‘नॉन-सीजेबल’ माना जाता है. 

 नॉन-सीजेबल गोल्ड लिमिट क्या है?

विवाहित महिलाओं को 500 ग्राम तक और अविवाहित महिलाओं को 250 ग्राम तक सोना रखने की अनुमति है. इस सीमा तक का सोना जब्त नहीं किया जा सकता है. 

 महिलाओं के लिए गोल्ड लिमिट

पुरुषों के लिए नॉन-सीजेबल गोल्ड लिमिट 100 ग्राम तय है यानि बिना बिल के भी 100 ग्राम तक का सोना सुरक्षित माना जाता है.

 पुरुषों के लिए गोल्ड लिमिट

अगर आपके पास खरीदारी की बिल या विरासत के दस्तावेज हैं, तो आप लिमिट से अधिक सोना भी कानूनी रूप से रख सकते हैं. बस यह साबित करना होगा कि सोना लीगल इनकम या विरासत से आया है.

लिमिट से ज्यादा सोना कैसे रखें?

अगर इनकम टैक्स विभाग छापेमारी करता है और आपके पास गोल्ड के सोर्स का सबूत नहीं है, तो लिमिट के भीतर का सोना जब्त नहीं किया जा सकता.

 छापेमारी के दौरान क्या होता है?

महिलाओं को पुरुषों से ज्यादा सोना रखने की कानूनी छूट है. पर लीगल इनकम या विरासत का सबूत हमेशा संभालकर रखें. 

कौन रख सकता है ज्यादा सोना