कार इंश्योरेंस रिन्यू कर रहे हैं? इन 8 बातों का रखें खास ध्यान

26 July 2025

VIVEK SINGH

थर्ड पार्टी या कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस में से क्या आपके लिए सही है? जरूरतों के हिसाब से इंश्योरेंस टाइप को समझें और फिर पॉलिसी रिन्यू करें, ताकि सुरक्षा पूरी मिल सके.

 करें सही पहचान

आप जिस इलाके में रहते हैं, वहां की परिस्थितियों के अनुसार इंजन प्रोटेक्शन, जीरो डेप्रिसिएशन जैसे एड-ऑन जरूर लें. ये पॉलिसी को ज्यादा मजबूत बनाते हैं.

  एड-ऑन कवर की जांच जरूर करें

यदि आपने पिछले साल कोई क्लेम नहीं किया है तो NCB का फायदा जरूर लें. समय पर रिन्यू न करने पर यह छूट खत्म हो सकती है, जिससे प्रीमियम बढ़ जाएगा.

 नो-क्लेम बोनस न गंवाएं

प्रीमियम कम करने के लिए वॉलन्टरी डिडक्शन का विकल्प चुनें. इससे छोटी मरम्मत का खर्च खुद वहन कर आप इंश्योरेंस पर मोटी रकम बचा सकते हैं.

  वॉलन्टरी डिडक्शन से बचत पाएं

हर इंश्योरेंस में कुछ चीजें शामिल नहीं होतीं, जिन्हें एक्सक्लूजन कहते हैं. रिन्यू करने से पहले इन्हें पढ़ें ताकि क्लेम के समय किसी तरह का झटका न लगे.

  एक्सक्लूजन को अच्छी तरह समझें

अगर किसी जरूरी सुविधा का कवरेज आपकी मौजूदा पॉलिसी में नहीं है, तो अतिरिक्त प्रीमियम देकर उसे शामिल करवाएं. पॉलिसी में लचीलापन भी जरूरी है.

  इनक्लूजन के लिए करें बात

आजकल इंश्योरेंस कंपनियां ऐप के जरिए फास्ट क्लेम सेटलमेंट दे रही हैं. रिन्यू करते समय जांचें कि आपकी कंपनी ये सुविधा दे रही है या नहीं.

  मोबाइल ऐप बेस्ड क्लेम सुविधा

यदि आपकी पॉलिसी एक्सपायर हो जाती है, तो कवर खत्म हो जाता है और NCB भी जाता है. इसलिए रिन्यूअल की आखिरी तारीख से पहले ही रिन्यू कर लें.

  समय से रिन्यू न करने की गलती न करें