21 July 2025
Satish Vishwakarma
अगर आप एक फैमिली कार खरीदने की सोच रहे हैं और माइलेज के साथ-साथ पर्यावरण का भी ध्यान रखना चाहते हैं, तो अगला साल आपके लिए बहुत खास होने वाला है. देश की चार बड़ी कार कंपनियां – मारुति, हुंडई, किया और रेनो.
साल 2026 और 2027 में भारत में अपनी नई हाइब्रिड फैमिली कारें लॉन्च करने जा रही हैं. इन कार में ना सिर्फ शानदार माइलेज मिलेगा, बल्कि ये स्टाइल, आराम और टेक्नोलॉजी के मामले में भी काफी एडवांस होंगी.
लॉन्च होने वाली कार
मारुति सुज़ुकी की यह कार जापान की Suzuki Spacia से इंस्पायर्ड होगी. इसमें नया 1.2 लीटर Z-सीरीज पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन मिलेगा, जो 35kmpl से ज्यादा का माइलेज दे सकता है. कार का डिजाइन बॉक्सी और कॉम्पैक्ट होगा, जो शहरी परिवारों के लिए एकदम परफेक्ट है.
मारुति मिनी MPV
इसमें स्लाइडिंग डोर और ADAS जैसी आधुनिक सुविधाएं नहीं होंगी, लेकिन कीमत के हिसाब से यह एक वैल्यू फॉर मनी ऑप्शन होगी.
क्या है खासियत
नई पीढ़ी की किया सेल्टोस में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे. इसका डिजाइन इंटरनेशनल मॉडल Sportage SUV जैसा होगा और फीचर्स भी अपग्रेड होंगे. इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन मिलेगा, जो खासतौर पर टॉप वेरिएंट्स में आएगा.
किया सेल्टोस हाइब्रिड
तीसरी पीढ़ी की रेनो डस्टर दमदार वापसी के लिए तैयार है. इसके हाइब्रिड मॉडल में 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर और 1.2kWh बैटरी पैक मिलेगा. कुल मिलाकर यह 140bhp की ताकत देगा. यह कार शहर और हाईवे दोनों के लिए बेहतरीन विकल्प बन सकती है.
रेनो डस्टर हाइब्रिड
हुंडई की सबसे पॉपुलर SUV – क्रेटा का हाइब्रिड अवतार 2027 में आएगा. इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन मिलने की उम्मीद है. साथ ही, मौजूदा पेट्रोल, टर्बो और डीजल इंजन ऑप्शन्स भी बने रहेंगे.
हुंडई क्रेटा हाइब्रिड