Cash for Gold शॉप में बेचते हैं सोना? तो इन बातों का रखे ध्यान

20 August 2025

VIVEK SINGH

सोना भारत में शुद्धता और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. महिलाएं इसे श्रृंगार और आशीर्वाद का हिस्सा मानती हैं. यही वजह है कि इमरजेंसी में लोग सबसे पहले सोना बेचने के बारे में सोचते हैं.

सोना सिर्फ निवेश नहीं

इंस्टेंट कैश के लिए लोग अक्सर Cash for Gold शॉप का रुख करते हैं. हालांकि, यहां पर असली कीमत नहीं मिलती और मजबूरी में लोग कम दाम पर सोना बेच देते हैं. इस वजह से ठगी की संभावना रहती है.

  Cash for Gold शॉप में कितना सुरक्षित?

कैश फॉर गोल्ड शॉप वाले मेल्टिंग चार्ज और डिडक्शन के नाम पर असली कीमत का 60-65% ही देते हैं. मजबूरी में लोग इसे स्वीकार कर लेते हैं. इसीलिए सोना बेचने से पहले विकल्प जरूर देखें.

  कैसे होती है ठगी?

सोने के दाम रोज बदलते हैं. सोना बेचने से पहले दिन का बाजार भाव और अलग-अलग ज्वेलर्स की कीमत जरूर जांच लें. यह आपको ज्यादा दाम दिलाने में मदद करता है.

  बाजार भाव जरूर चेक करें

सोने की प्योरिटी कैरेट (K) से मापी जाती है. 22K (91.6%) सोना सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. बेचने से पहले नामी ज्वेलर से प्योरिटी जांच कर सर्टिफिकेट लेना जरूरी है.

  सोने की शुद्धता जानें

सोना बेचने के लिए मुथूट गोल्ड पॉइंट, अक्षय गोल्ड कंपनी, अटिका गोल्ड, अभय गोल्ड बायर्स और डीगोल्ड जैसी कंपनियां भरोसेमंद हैं. ये पारदर्शी प्रोसेस और सही रेट पर कैश देती हैं.

  भरोसेमंद कंपनियों को बेचें

अगर सिर्फ पैसों की जरूरत है तो सोना बेचने के बजाय गोल्ड लोन लें. बैंक और NBFC आसानी से यह लोन देते हैं. इसमें जूलरी को सुरक्षित रखा जाता है और सोने को बेचना नहीं पड़ता.

  गोल्ड लोन है बेहतर विकल्प