20/09/2025
VIVEK SINGH
सोने की शुद्धता मापने के लिए कैरेट यूनिट का इस्तेमाल होता है. 14K से 24K तक सोने के कैटेगरी होते हैं. 24K सोना लगभग 99.9% शुद्ध होता है, जबकि कम कैरेट में मिक्स मेटल अधिक होता है.
सोने की जांच BIS करता है. जूलरी पर तिकोना मार्क होने का मतलब है कि यह मान्यता प्राप्त लैब में टेस्ट की गई है और सुरक्षित है. हॉलमार्क सोने की शुद्धता की विश्वसनीयता सुनिश्चित करता है.
BIS हॉलमार्क देखें
गहनों पर अंक जैसे 22K916, 18K750 लिखे होते हैं. ये अंक बताते हैं कि सोना कितना शुद्ध है. उदाहरण के लिए 916 का मतलब है कि 91.6 प्रतिशत सोना और बाकी मेटल मिलाया गया है.
गहनों पर अंक देखें
सोना मैग्नेटिक नहीं होता. घर में छोटे मैग्नेट से टेस्ट कर सकते हैं. अगर सोना चिपकता है तो यह मिलावट वाला हो सकता है, और अगर नहीं चिपकता तो शुद्ध होने की संभावना अधिक है.
डिशवॉशिंग मैगनेट टेस्ट लगाएं
एक गिलास पानी में सोना डालें. शुद्ध सोना हमेशा डूबता है, जबकि मिश्रित मेटल वाला हल्का होने के कारण तैर सकता है. यह घर पर आसानी से किया जा सकने वाला सरल तरीका है.
पानी में जांचे
एसिड टेस्ट से सोने की शुद्धता का अंदाज लगाया जा सकता है. यह टेस्ट ज्वैलरी स्टोर में किया जाता है. अलग-अलग कैरेट के लिए अलग एसिड होता है. इससे मिलावट का पता आसानी से चलता है.
एसिड टेस्ट
सोने का वजन और आयतन इसकी प्यूरिटी के बारे में संकेत देते हैं. शुद्ध सोना अपेक्षाकृत भारी होता है. घर में सही स्केल से वजन और साइज मापकर अनुमान लगाया जा सकता है.
वजन से पहचान
अंतिम और सबसे भरोसेमंद तरीका है किसी प्रमाणित ज्वैलरी लैब में जांच कराना. यह सुनिश्चित करता है कि गहने की शुद्धता और क्वालिटी बिल्कुल सही है.
पेशेवर जांच