कहीं आपके नाम पर कोई और तो नहीं चला रहा सिम? ऐसे करें पता

30 July 2025

VIVEK SINGH

tafcop.dgtelecom.gov.in पोर्टल या संचार साथी ऐप की मदद से आप यह जान सकते हैं कि आपके आधार कार्ड पर कितनी सिम एक्टिव हैं. लॉगिन करके सारी डिटेल मिल जाती है.

ऐसे करें चेक

भारत में एक आईडी पर अधिकतम 9 सिम कार्ड एक्टिवेट किए जा सकते हैं. जम्मू-कश्मीर, असम और नॉर्थ ईस्ट राज्यों में यह सीमा 6 सिम की है.

 एक आईडी पर कितनी सिम

अगर कोई और व्यक्ति आपकी आईडी से सिम चला रहा है और गलत काम करता है, तो उसका दोष आपको भी भुगतना पड़ सकता है. इसलिए हर एक्टिव नंबर पर नजर रखें.

जरूरी है सिम एक्टिवेशन की जानकारी

संचार साथी ऐप या वेबसाइट पर जाकर Know Your Mobile Connections पर क्लिक करें. OTP के जरिए लॉगिन करें और अपने नाम पर एक्टिव सभी सिम की लिस्ट देख लें.

संचार साथी ऐप से कैसे करें जांच

अगर लिस्ट में कोई ऐसा नंबर दिखे जिसे आप नहीं पहचानते, तो उसे 'Not My Number' सेलेक्ट करें और रिपोर्ट कर दें. टेलीकॉम डिपार्टमेंट उस नंबर पर कार्रवाई करेगा.

अनजान सिम की करें शिकायत

इस पूरी प्रक्रिया के लिए कोई शुल्क नहीं लगता. आप यह जांच मुफ्त में घर बैठे केवल 2 मिनट में कर सकते हैं.

फीस नहीं देना होगा एक भी रुपया

आधार कार्ड की कॉपी कभी भी बिना साइन और डेट के न दें. बायोमेट्रिक लॉक करें और साइबर कैफे से डेटा डाउनलोड करने से बचें. जरूरत हो तो वर्चुअल ID का उपयोग करें.

फ्रॉड से बचाव के आसान उपाय

अगर आपको संदेह है कि आपके आधार का गलत इस्तेमाल हुआ है, तो तुरंत UIDAI को रिपोर्ट करें. इससे भविष्य में बड़ी परेशानी से बचा जा सकता है.

 फ्रॉड हुआ है तो तुरंत करें रिपोर्ट