ऐसे चेक करें घर बैठे मतदाता सूची में ऑनलाइन अपना नाम

8 August 2025

Pradyumn Thakur

बिहार में विधानसभा चुनाव सर पर है. EC ने हाल ही में मतदाता सूची का ड्राफ्ट जारी किया है.

विधानसभा चुनाव

नवंबर 2025 में बिहार में विधानसभा चुनाव की होने की संभावना है. इसे लेकर चुनाव आयोग जल्द ही ऐलान कर सकती है.

जल्द कर सकती है ऐलान

घर बैठे वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करना बहुत आसान है. सबसे पहले electoralsearch.eci.gov.in वेबसाइट पर जाएं.

चेक करना है बहुत आसान

वहां आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे. EPIC नंबर, डिटेल्स, या मोबाइल नंबर से सर्च करना.

EPIC नंबर

अगर EPIC नंबर से सर्च करते हैं, तो भाषा चुनें, EPIC नंबर और राज्य डालें, फिर कैप्चा कोड डालकर सर्च करें.

कैप्चा कोड

डिटेल्स से सर्च करने के लिए राज्य, भाषा, नाम, पिता/पति का नाम, उम्र, जन्मतिथि, जेंडर, विधानसभा क्षेत्र, और जिला डालें, फिर कैप्चा के साथ सर्च करें.

विधानसभा क्षेत्र

मोबाइल नंबर से सर्च करने के लिए राज्य और भाषा चुनें, वोटर आईडी से लिंक मोबाइल नंबर डालें, ओटीपी प्राप्त करें, और ओटीपी डालकर सर्च करें.

ओटीपी प्राप्त करें