9 August 2025
Satish Vishwakarma
अक्सर हम पैसों की जरूरत होने पर दो ऑप्शन में कंफ्यूजन होते हैं, जिसमें है पहला पर्सनल लोन और दूसरा क्रेडिट कार्ड. चलिए जानते हैं दोनों में से कौन सा ऑप्शन बेहतर है.
पर्सनल लोन की सालाना ब्याज दर 10 फीसदी से 18 फीसदी होती है. जबकि क्रेडिट कार्ड पर बकाया रखने पर 36 फीसदी से 42 फीसदी तक ब्याज लग सकता है.
सबसे बड़ा फर्क
क्रेडिट कार्ड शॉर्ट-टर्म खर्च या इमरजेंसी में बढ़िया हैं. अगर आप 45 से 50 दिन के भीतर पेमेंट कर दें, वरना ब्याज तेजी से बढ़ता है.
क्रेडिट कार्ड सुविधाजनक लेकिन खतरनाक
शादी, मेडिकल ट्रीटमेंट या घर के रेनोवेशन जैसे बड़े खर्च के लिए पर्सनल लोन बेहतर है. इसमें तय EMI और 1 से 5 साल का रिपेमेंट टेन्योर मिलता है.
बड़े खर्च के लिए पर्सनल लोन सही
750 से अधिक क्रेडिट स्कोर होने पर हमें कम ब्याज दर मिल सकती है. EMI या क्रेडिट कार्ड पेमेंट मिस करना स्कोर गिरा सकता है.
क्रेडिट स्कोर दोनों में जरूरी
क्रेडिट कार्ड में खर्च की आजादी होती है, लेकिन ओवरस्पेंड का खतरा भी है. पर्सनल लोन में EMI का अनुशासन होता है, पर लचीलापन कम है.
फ्लेक्सिबिलिटी vs डिसिप्लिन
लंबी अवधि के लिए पर्सनल लोन सस्ता है. क्योंकि क्रेडिट कार्ड EMI लगभग 40 फीसदी वार्षिक ब्याज तक जा सकती है.
कौन है सस्ता ?