आपके कार्ड से कोई और तो नहीं कर रहा ट्रांजैक्शन?  ऐसे करें पता

1 August 2025

VIVEK SINGH

अपने बैंक स्टेटमेंट को ध्यान से देखें. अगर उसमें कोई ऐसा ट्रांजैक्शन दिखे जो आपने नहीं किया, तो यह किसी फ्रॉड का संकेत हो सकता है.

  बैंक स्टेटमेंट से करें जांच

क्रेडिट कार्ड की रिपोर्ट में कोई अनजान खर्च दिखे तो सतर्क हो जाएं. तुरंत कार्ड ब्लॉक करें और बैंक को सूचित करें.

  क्रेडिट हिस्ट्री पर नजर रखें

ATM या POS मशीन में स्किमर डिवाइस लगाकर आपके कार्ड की डिटेल्स चोरी की जाती हैं. यह स्किमिंग कहलाती है और इससे फेक कार्ड बनाए जाते हैं.

  स्किमिंग क्या है, जानें

जैसे ही आप स्किमर डिवाइस वाली मशीन में कार्ड डालते हैं, आपकी सारी जानकारी रिकॉर्ड हो जाती है. फिर उसी से फ्रॉड ट्रांजैक्शन होते हैं.

  कैसे होती है स्किमिंग से चोरी

अगर किसी जगह कार्ड इस्तेमाल करने के बाद कुछ दिनों में पैसे कट जाएं, तो यह स्किमिंग का संकेत हो सकता है. शुरू में कम अमाउंट काटा जाता है.

  पहचानें स्किमिंग के संकेत

पेट्रोल पंप, रेस्टोरेंट, खुले ATM और दुकानों पर स्किमिंग का खतरा सबसे ज्यादा होता है. यहां स्कैमर्स आसानी से डिवाइस छिपा सकते हैं. से नेट गेन कम होगा और टैक्स की रकम घटेगी.

  कहां ज्यादा खतरा होता है

OTP आधारित ट्रांजैक्शन करें. मशीनों पर कार्ड खुद स्वाइप करें. संदिग्ध ट्रांजैक्शन होते ही बैंक को तुरंत जानकारी दें और कार्ड ब्लॉक कराएं.

  स्कैम से बचने के उपाय

अगर आपके कार्ड से पैसा कट गया है, तो घबराएं नहीं. तुरंत बैंक से संपर्क करें, शिकायत दर्ज कराएं और कार्ड को ब्लॉक करवाएं.

  क्या करें अगर फ्रॉड हो जाए