20/09/2025
Satish Vishwakarma
इंश्योरेंस में Total Disability का मतलब है किसी दुर्घटना की वजह से स्थायी और पूरी तरह से काम करने में असमर्थ होना. इसमें दोनों हाथ या आंखों की दृष्टि खोना, या जीवनभर बिस्तर पर रहना शामिल हो सकता है.
Partial Disability में सीमित लाभ मिलता है. Total Disability में अधिक भुगतान होता है, जिससे बीमित और उसके आश्रित सुरक्षित रहते हैं.
Partial vs Total
अधिकतर पर्सनल एक्सीडेंट पॉलिसी में Total Disability, Accidental Death और Partial Disability शामिल होते हैं. कुल और स्थायी अक्षमता प्रमाणित होने पर 100% लंपसम मिलता है.
क्या करती है कवर?
एक्सीडेंट सीधे और तुरंत अक्षमता का कारण होना चाहिए. Self-inflicted injuries, शराब/ड्रग्स के प्रभाव में हुई अक्षमता और पहले से बीमारी exclusions में आती हैं.
क्या है कंडीशन?
क्लेम के लिए मेडिकल रिपोर्ट, डॉक्टर का प्रमाणपत्र और कभी-कभी सरकारी अस्पताल का authentication जरूरी है. सही दस्तावेज न होने पर क्लेम अस्वीकार हो सकता है.
क्लेम अस्वीकार हो सकता है
Total Disability आमदनी को प्रभावित करता है और परिवार को वित्तीय संकट में डाल सकता है. पर्सनल एक्सीडेंट पॉलिसी के लाभ परिवार के खर्च, मेडिकल बिल और अन्य जिम्मेदारियों को पूरा करने में मदद करते हैं.
क्यों है जरूरी?