15/12/2025
Pradyumn Thakur
कई लोग क्रेडिट कार्ड इसलिए बंद कर देते हैं क्योंकि उन्हें नया और बेहतर कार्ड मिल जाता है, बैंक पुराने कार्ड के फायदे कम कर देता है या उस पर फीस बढ़ा देता है. ऐसे हालात में कार्ड बंद करना आसान फैसला लगता है, लेकिन इसका असर क्रेडिट स्कोर पर पड़ सकता है.
क्रेडिट स्कोर में Secured और unsecured लोन का संतुलन मायने रखता है. अगर आपके पास होम लोन और क्रेडिट कार्ड है और आप कार्ड बंद कर देते हैं, तो unsecured क्रेडिट कम हो जाता है. इससे आपका क्रेडिट मिक्स कमजोर होता है और स्कोर हल्का कम हो सकता है.
क्रेडिट स्कोर में पुराने अकाउंट्स की उम्र बहुत मदद करती है. अगर आप अपना सबसे पुराना कार्ड बंद कर देते हैं, तो कुल क्रेडिट उम्र कम हो जाती है. इससे स्कोर पर नकारात्मक असर पड़ सकता है, खासकर जब वह कार्ड कई सालों से चल रहा हो.
अगर आपके पास दो कार्ड हैं और आप एक बंद कर देते हैं, तो आपकी कुल लिमिट कम हो जाती है. महीने का खर्च उसी कार्ड पर करने से क्रेडिट उपयोग 30% से ऊपर जा सकता है. इससे क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है, इसलिए लिमिट बढ़ाने का विकल्प देखें.
जो लोग पहली बार क्रेडिट कार्ड लेते हैं, वे इसी से क्रेडिट स्कोर बनाना शुरू करते हैं. अगर कार्ड 6 महीनों से पहले बंद कर दिया जाए, तो क्रेडिट इतिहास बनना रुक जाता है. इससे भविष्य में लोन पाने में दिक्कत हो सकती है.
अगर आपका पुराना कार्ड लाइफटाइम फ्री है, तो उसे चालू ही रखें. साल में थोड़ी-बहुत ट्रांजैक्शन करते रहें. इससे क्रेडिट उम्र बढ़ेगी और स्कोर मजबूत रहेगा. पुराने कार्ड का इतिहास क्रेडिट प्रोफाइल को स्थिर और भरोसेमंद बनाता है.
क्रेडिट कार्ड बंद करने से पहले देखें कि इससे आपकी क्रेडिट उपयोग दर 30% से ऊपर तो नहीं जाएगी. अगर ऐसा खतरा हो, तो दूसरे कार्ड पर लिमिट बढ़ाने की कोशिश करें. इससे स्कोर सुरक्षित रहता है और उपयोग प्रतिशत भी संतुलित रहता है.
क्रेडिट कार्ड बंद करने से स्कोर में हल्की गिरावट आ सकती है, लेकिन यह कुछ ही महीनों में ठीक हो जाती है. यदि आप समय पर भुगतान करते हैं और उपयोग 30% से कम रखते हैं, तो स्कोर जल्दी वापस बढ़ जाता है और चिंता की कोई बात नहीं रहती.
अगर आप सलाह मानें पुराना कार्ड न बंद करें, उपयोग दर संभालें, और लिमिट बढ़वाएं तो स्कोर पर प्रभाव बहुत कम होता है. कार्ड बंद करने का फैसला सोच-समझकर लें, ताकि स्कोर सुरक्षित रहे और भविष्य में लोन सुविधाएं आसानी से मिल सकें.