फिर खुला मिरेकल गार्डन, जानें कैसे करें विजिट

05/10/2025

दुबई हमेशा अपनी भव्यता और अनोखे आकर्षणों के लिए जाना जाता है और इन्हीं में से एक है दुबई मिरेकल गार्डन, दुनिया का सबसे बड़ा प्राकृतिक फूलों का बाग.

दुबई मिरेकल गार्डन

 साल 2025 में यह गार्डन अपने 14वें सीजन में प्रवेश कर चुका है और पहले से कहीं ज्यादा खूबसूरत दिख रहा है. हर साल यह गार्डन खुद को नई थीम, डिजाइन और रंगों के साथ दोबारा सजाता है, जिससे आने वाले पर्यटक हर बार कुछ नया अनुभव करते हैं. 

खुल चुका है

दुबई में ठंड का मौसम शुरू होते ही यह गार्डन फिर से अपने दरवाजे खोल देता है.  29 सितंबर 2025 से लेकर मई के आखिरी तक या जून 2026 की शुरुआत तक यह गार्डन खुला रहेगा.  वीकडेज पर सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक और वीकेंड व पब्लिक हॉलीडे पर रात 11 बजे तक.

सीजन और टाइमिंग

दुबई मिरेकल गार्डन एक प्रीमियम एक्सपीरियंस होने के बावजूद टिकट कीमतें बहुत किफायती हैं. बड़ों के लिए 105 AED.3 से 13 साल के लिए 80 AED और 3 साल से छोटे बच्चे के लिए बिल्कुल फ्री है. 

टिकट कीमतें

गार्डन का सबसे बड़ा आकर्षण है Airbus A380 फ्लावर रेप्लिका, जो लाखों ताजे फूलों से बनाया गया है। यह विशाल इंस्टॉलेशन देखने वालों को हैरान कर देता है. बच्चों के लिए Smurfs Village बनाई गई है.

खासियत 

सीजन में कई नए थीम्ड कैसल्स और वाटर फीचर्स जोड़े गए हैं, जो Lake Park के लैंडस्केप को और भी मनमोहक बनाते हैं. गार्डन के पास ही स्थित Dubai Butterfly Garden भी एक अलग आकर्षण है, जिसमें करीब 15,000 तरह की तितलियां क्लाइमेट-कंट्रोल्ड डोम्स में रखी गई हैं. 

लेक पार्क 

दुबई मिरेकल गार्डन की खूबसूरती बॉलीवुड को भी आकर्षित करती है. फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी 2’ के कुछ सीन की शूटिंग यहीं पर हुई थी.

  हमारी अधूरी कहानी 2 की शूटिंग