PF का पैसा निकालना हुआ आसान, जानें 8 बड़े बदलाव

14/10/2025

VIVEK SINGH

अब PF से पैसा निकालने की प्रक्रिया को तीन श्रेणियों में बांटा गया है. इनमें आवश्यक जरूरतें, आवास संबंधी जरूरतें और विशेष परिस्थितियां शामिल हैं. इन कैटेगरी में आने वाले मामलों में पैसा निकालना अब सरल हो गया है.

   नियम हुए आसान

पहले PF से शादी और पढ़ाई के लिए अधिकतम तीन बार पैसा निकाला जा सकता था. अब पढ़ाई के लिए 10 बार और शादी के लिए 5 बार निकासी की अनुमति दी गई है. इससे परिवारों को राहत मिलेगी.

  निकासी की लिमिट बढ़ी

विशेष परिस्थितियों जैसे बाढ़, प्राकृतिक आपदा या नौकरी छूटने पर PF निकालने के लिए अब कोई डॉक्यूमेंट जमा नहीं करना होगा. सदस्य ऑनलाइन आवेदन देकर PF की पूरी राशि निकाल सकते हैं.

  डॉक्यूमेंट्स की जरूरत खत्म

पहले कर्मचारियों को PF बैलेंस का पूरा पैसा निकालने की अनुमति नहीं थी. अब सरकार ने शर्तों में ढील देकर 100% आंशिक निकासी की अनुमति दे दी है. कर्मचारी अपना और नियोक्ता दोनों का हिस्सा निकाल सकते हैं.

तय करें सोच-समझकर

EPFO के नए नियमों के अनुसार अब कर्मचारी 12 महीने की सर्विस पूरी होने के बाद PF में जमा पैसा निकाल सकते हैं. पहले अलग-अलग जरूरतों के लिए अलग-अलग मिनिमम सर्विस पीरियड लागू थे. इससे आपकी सर्विस रिकॉर्ड बनी रहती है.

 सर्विस के बाद निकासी संभव

सरकार ने PF खाते में कम से कम 25% राशि को मिनिमम बैलेंस के रूप में बनाए रखना अनिवार्य कर दिया है. इससे कर्मचारियों को EPFO के 8.25% वार्षिक ब्याज का लाभ लगातार मिलता रहेगा.

  मिनिमम बैलेंस रखना होगा जरूरी

PF निकासी के लिए अब पूरा प्रोसेस ऑनलाइन कर दिया गया है. कर्मचारी बिना दस्तावेज अपलोड किए और बिना जटिल फॉर्म भरने के आसानी से अपने पैसे का दावा कर सकते हैं.

  ऑनलाइन प्रोसेस को किया गया आसान

इन बदलावों से कर्मचारियों को तत्काल आर्थिक जरूरतों में मदद मिलेगी. चाहे पढ़ाई हो, शादी हो या आपात स्थिति, अब PF निकासी में देरी और दस्तावेजी झंझट से राहत मिलेगी.

 कर्मचारियों को तुरंत फायदा